Latest news
फाजिल्का में शुरू हुआ जिला उपभोक्ता और शिकायत निवारण कमिशन  पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने शहीदों की समाधि पर भेंट की श्रद्धांजलि फाजिल्का जिले में लागू144 , लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू। आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण पर रेप का मुकदमा दर्ज,ख्याली सहारण ने खुद को निर्दोष बताया बालियां छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद अबोहर में बदमाशों ने तेजधार हथियार से किए वार, दोनों हाथ कटे राजेश कालड़ा को फाजिल्का नगर कौंसिल के नए कानूनी सलाहकार नियुक्त हिंदू नववर्ष विक्रम संवत में निकाली जाने वाली भगवा यात्रा को लेकर हुई बैठक वीजा लैडर कंसलटेंट फर्म का लाइसेंस रद्द

बालियां छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद

–आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड किया हासिल

फाजिलका-(दलीप दत्त)- थाना सिटी फाजिल्का पुलिस ने सीआईए स्टाफ के सहयोग से फाजिल्का में पिछले दिनों हुई बालियां छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के दोनों सदस्यों को काबू करते हुए उनके पास से पांच सोने की बालियां बरामद की हैं।

थाना सिटी के प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि रणजीत सिंह डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस फिरोजपुर रेंज, एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू व डीएसपी सुबेग सिंह की हिदायतों पर बुरे अनसरों और चोरी लूटपाट व छीनाझपटी करने वाले व्यक्तियों को काबू करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

जिसके तहत बीते दिनी शहर की राधा स्वामी कालोनी में एक बुजुर्ग महिला से छीनी गई बाली के मामले में सीसीटीवी कैमरों व सूत्रों से पता लगाते हुए गांव भंबा वट्टू निवासी गुरविंद्र सिंह व राठोड़ा मोहल्ला निवासी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में माना कि उन्होंने राधा स्वामी कालोनी की वारदात के साथ आदर्श नगर में एक दुकान में दाखिल होकर महिला के कानों से बालियां छीनने के वारदात उन्होंने की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अबोहर व जलालाबाद में भी तीन वारदातें करने की बात मानी, जिसमें से अबोहर की एक वारदात को ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद कर ली गई है। उक्त दोनों पर पहले भी एक-एक मामला दर्ज है, जबकि पुलिस आरोपियों से ओर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!