You are currently viewing पुलिस प्रशासन केवल एसी कमरों में बैठकर तथा फ्लैग मार्च निकालकर कर रही शहर पूरी तरह सेफ के दावे – गुलबद्धर

पुलिस प्रशासन केवल एसी कमरों में बैठकर तथा फ्लैग मार्च निकालकर कर रही शहर पूरी तरह सेफ के दावे – गुलबद्धर

  • Post author:

-जमीनी लेवल पर कोरा झूठ साबित हो रहा है दावा, पुलिस प्रशासन सांप के गुजर जाने के बाद लकीर पीटती आ रही नजर

-चौंक घंटाघर पर टूटे 5 दुकानों के ताले, पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही तमाशा

-पुलिस ने दिन में निकाला फ्लैग मार्च, चोरों ने उसी रात दुकानों के तोड़कर पुलिस को दी चुनौती।

फाजिलका-(दलीप दत्त)-  पुलिस प्रशासन केवल एसी कमरों में ही बैठकर लोगों को झूठे आश्वासन दे रहे हैं तथा फ्लैग मार्च निकालकर दावे कर रही है कि शहर पूरी तरह सेफ है लेकिन जमीनी लेवल पर इन दावों की हवा निकलती दिखाई दे रही है तथा चोर शहर की शरणस्थली बनकर रह गया है तथा पुलिस प्रशासन सांप के गुजर जाने के बाद लकीर पीटती नजर आ रही है।

उक्त उद्गार फाजिल्का के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुलबद्धर ने बताया कि फाजिल्का का मुख्य चौंक घंटाघर पर चोरों ने 5 दुकानों के शटर व ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इसके अलावा एक राम मंदिर के निकट भी चोरी की घटना हुई हैं। इसमें फाजिल्का की लक्ष्मी मेडिकल हाल, गंगा लाल लभु राम व पंसारी की हट्टी, अभिषेक धूड़िया व विक्की धूड़िया किरयाना शाप शामिल है जबकि राम मंदिर के नजदीक पूछी किरयाना स्टोर दुकान शामिल हैं। चोरों ने दुकान के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं चोरी की वारदात का पता चलते ही लोग यहां पर एकत्रित होने शुरू हो गए तथा उनमें पुलिस प्रशासन व पंजाब सरकार के खिलाफ व्यापक रोष देखने को मिला।

चौंक घंटाघर पर स्थित दुकानदार दीपा ने बताया कि 2 दुकानों चौंक घंटाघर व 1 राम मंदिर के निकट स्थित दुकान पर चोरी की वारदात हुई है। रात के समय वह अपनी दुकानें बंद करके घर गए थे। आज सुबह उनको किसी का फोन आया कि उनकी दुकान के शटर टूटे हुए हैं जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर आकर देखा गया तो पता चला कि उनकी दुकान के शटर टूटे हुए थे तथा चोरी की वारदात हो चुकी थी। उसके गल्लों में नगदी तथा किरयाना का सामान गायब है जिसका आंकलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय इस दुकान पर 2 चौकीदार मौजूद थे जिनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि वह 5 बजे यहां से गए थे जिसके बाद ही चोरी की वारदात हुई है उनके होते सब सही सलामत था।

वहीं अभिषेक धूड़िया व विक्की धूड़िया के संचालक विक्की कुमार ने बताया कि वह भी सुबह पहुंच तो उनकी दुकान के शटर टूटे हुए थे तथा उनकी दुकान का गल्ला बाहर सड़क पर पड़ा था जिनमें से 5-7 हजार की नकदी गायब थी। राम मंदिर के नजदीक स्थित दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में 10 हजार की नगदी उड़ाई गई है। उन्होंने बताया कि दुकान के सीसीटीवी कैमरे में 3 चोर आए हैं जिनको द्वारा सुबह 4.30 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा डैड हाऊस रोड पर स्थित आर के ट्रेडर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना हुई है। दुकानदार रवि अरोड़ा ने बताया कि उनकी दुकान से कुछ नगदी व अनय सामान गायब है।

 मौके पर पुलिस पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा दुकानों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसएसपी को मिलकर चोरी की इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर मिल चुके हैं लेकिन बीती रात हुई इस चोरी की घटना से व्यापारी वर्ग गुस्से में है। व्यापार यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि दिन-प्रतिदिन शहर में हुई चोरी की वारदातों को देखकर व्यापारी वर्ग बहुत खौफ में है और पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी ही सरकार की रीढ़ की हड्डी है अगर व्यापारियों की सुरक्षा नहीं होगी तो सरकार कभी भी कामयाब नहीं हो सकती। यदि शहर के मुख्य चौंक घंटाघर पर चोरी की वारदातें होने लगी तो शहर का भगवान ही मालिक है। इससे पहले भी डीएसपी ने उनको आश्वासन दिया था कि गोशाला रोड पर एक मोबाइल शाप पर चोरी की वारदात को 2 दिन में रिक्वर करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका। उनको अब लग रहा है कि आगामी समय में पुलिस प्रशासन से कुछ नहीं होगा बल्कि उनको खुद सड़कों पर आकर पहरे देने पड़ेंगे तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष धरना देना पड़ेगा। उनकी मांग है कि इन चोरों को जल्द से जल्द काबू  करके पुलिस के हवाले किया जाए।