You are currently viewing स्कूल आफ एमिनेंस में नौवीं और ग्यारहवी क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: डिप्टी कमिश्नर

स्कूल आफ एमिनेंस में नौवीं और ग्यारहवी क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: डिप्टी कमिश्नर

  • Post author:

-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च, 19 मार्च को होगी दाखिला परीक्षा

फाजिलका-(दलीप दत्त)- डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल ने बताया कि जिले के ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ अधीन चुने गए स्कूलों के निकट के फीडर प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में 8वीं और 10वीं क्लासों में पढ़ते विद्यार्थियों के लिए 9वीं और 11वीं क्लासों में दाखिला लेने के लिए तिथि 19 मार्च 2023 (दिन रविवार) को दाखिला परीक्षा ली जा रही है। इस दाखिला परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है, जो कि 10 मार्च तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा विभाग के ई-पंजाब पोर्टल https//: www. epunjabschool. gov. in/ school- eminence/ पर दिए लिंक New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की जा सकती है। इस दाखिला परीक्षा की पूरी जानकारी सर्व शिक्षा अभियान पंजाब की वैबसाईट www. ssapunjab पर अपलोड की गई है।

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त पत्र अनुसार स्कूल आफ एमिनेंस में दाखिला लेने के लिए उस के फीडर प्राईवेट और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के माता-पिता से अपील की कि निकट के स्कूलों में पढ़ते 8वीं और 10वीं के विद्यार्थी ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं।

जिला शिक्षा अधिकारी डा. सुखबीर बल और दौलत राम ने बताया कि जिला फाजिल्का के चार स्कूलों सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के जलालाबाद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अरनीवाला और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामसरा को ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ के तौर पर चुना हुआ है। उन्होंने कहा कि दाखिले संबंधी अधिक जानकारी लेने के लिए शिक्षा विभाग पंजाब के टोल फ्री नंबर 18001802139 पर संपंर्क किया जा सकता है।