फाजिलका-(दलीप दत्त)- पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने आज सुबह आसफवाला में बनी शहीदों की समाधि पर जाकर 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने कहा कि इन महान बलिदानियों की कुर्बानी कारण ही देश की सरहदें सुरक्षित हैं। उन्होंने शहीदें की समाधी कमेटी द्वारा यादगार के किए जा रहे प्रबंधन के लिए उन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की यादचिन्हों से हम हमारी नई पीढ़ी में देश भक्ति की भावना पैदा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे शहीद हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस मौके फाजिल्का के विधायक नरेन्द्रपाल सिंह सवना, डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल, एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके शहीदों की समाधी कमेटी से कर्ण गिलहोत्रा,रवि नागपाल, मनीष कटरिया, आशीष कुमार ने उन का स्वागत करते उन को इस यादगार बारे जानकारी दी।