जलालाबाद/फाजिलका-(पंजाब वार्ता ब्यूरो)-यूथ समाज सेवा संस्था रजि: पंजाब जलालाबाद टीम पंजाब के उपाध्यक्ष अमित रोजियां के नेतृत्व में हृदय, छाती, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर ओल्ड मक्कड़ अस्पताल स्थित पंजाब नर्सिंग होम में लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में दर्शन लाल वधवा, संदीप कुमार मलूजा, दीपक कुमार, मेडिकल यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार नारंग ने शिरकत की और भारत माता के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. मलिक तनवीर, काका बेदी, प्रेम कुमार सारवन जिलाध्यक्ष सफाई सेवक यूनियन, पंजाब अध्यक्ष लवली वाल्मीकि, प्रचार सचिव रिंकू शिवलानिया, शगन लाल बसेटिया, राकेश गुगलानी अध्यक्ष सेवा भारती टीम, ईको क्लब अध्यक्ष प्रभदीप सिंह, विशेष रूप से पधारे अतिथियों का टीम द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा समाज सेवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश रोजियां, जिला प्रेस सचिव विमल भटेजा, यूथ विंग अध्यक्ष रिंकू रोजियां, उपाध्यक्ष विकास डलगोअर, महासचिव गुरप्रीत राजपूत, वरिष्ठ सलाहकार बाबा गोरा नाथ, अधिवक्ता चंद्रकांत सक्सेना, राजा, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।