You are currently viewing नेशनल डिग्री कालेज की ऐथलैटिकस मीट में एस. एस. पी और ए. डी. सी ने की शिरकत

नेशनल डिग्री कालेज की ऐथलैटिकस मीट में एस. एस. पी और ए. डी. सी ने की शिरकत

  • Post author:

फाजिलका-(दलीप दत्त)-बीते दिन 1 मार्च को नेशनल डिगरी कालेज में सालाना ऐथलैटिकस मीट करवाई गई। जानकारी देते हुए कालेज के प्रिंसिपल डा. रचना महरोक ने बताया कि ऐथलैटिकस मीट में विद्यार्थियों के बीच अलग- अलग तरह के मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में दौड़ 100मी, 200मी, 400मी, रिले दौड़ डिस्कस थ्रो, गोला फेंकना, जैवलिन थ्रो, लेमन रेस, सेक रेस, रस्सा कशी आदि मुकबाले शामिल थे। खेलों के साथ साथ विद्यार्थियों की तरफ से सांस्कृतिक गतिविधियां भी पेश की गई। ऐथलैटिकस मीट की शुरुआत मुख मेहमान के तौर पर फाजिल्का जिले के एस. एस. पी मैडम अवनीत कौर सिद्धू द्वारा की गई। शुरुआत में मैडम अवनीत कौर की हाजरी में कालेज के विद्यार्थियों की तरफ से मार्च पास किया गया। उस के बाद एस. एस. पी मैडम, प्रिंसिपल और कालेज की मैनेजमेंट द्वारा शमा रोशन और झंडा लहराया गया। मैडम एस. एस. पी द्वारा कालेज के विद्यार्थियों को संबोधन भी किया गया और इसी तरह खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया गया। ऐथलैटिकस मीट के दौरान अलग मेहमान ने शिरकित की जिस में अमनदीप सिंह सी. जी. एम, विशाल अरोड़ा सी. जी. एम, उपभोक्ता फार्म के अफसर रघुबीर सिंह, सुखबीर सिंह बल डी. ई. ओ, भलाई विभाग अफसर अशोक कुमार, जिला बार असोसिएशन से अडवोकेट और अलग अलग स्कूलों के प्रिंसपील पहुंचे।

सभी मेहमानों के कालेज प्रिंसिपल और मैनेजमेंट की तरफ से स्वागत किया गया। इस मौके कालेज की मैंनेजमैंट सैक्ट्री गुलशन महरोक एडवोकेट, कश्मीर सिंह भुल, दविंदर सिंह, शेर सिंह और जसपाल सिंह पहुचे। ऐथलैटिकस मीट की क्लोसिंग सेरेमनी में मुख्य मेहमान के तौर के ए. डी. सी फाजिल्का डा. मनदीप कौर पहुचे। ऐथलेटिकस मीट कालेज शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर लवप्रीत सिंह के देख रेख में करवाई गई। स्टेज संचालन प्रोफैसर नवदीप कौर और प्रोफेसर संजीव मार्शल द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को आए हुए मेहमान, प्रिंसिपल और कालेज की मैनेजमेंट द्वारा इनाम बांटे गए। अंत में प्रिंसिपल ने सभी स्टाफ और विद्यार्थियों का इस ऐथलैटिकस मीट सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही उन्होंने सब को बधाई भी दी गई।