You are currently viewing अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू।

अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू।

  • Post author:

-15 मोबाइल, 2लैपटॉप और 58 हजार नकदी बरामद।

अबोहर–  (पंजाब वार्ता ब्यूरो)-जिला फाजिल्का के अबोहर में CIA स्टाफ की टीम ने कॉलेज रोड पर क्रिकेट का सट्टा लगवा रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस को कैश और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के देते हुए CIA स्टाफ इंचार्ज सज्जन सिंह ने बताया कि अपनी टीम के हवलदार इकबाल सिंह के साथ शुक्रवार देर शाम हनुमानगढ़ रोड पर गश्त कर रहे थे।

गुप्त सूचना मिली की  DAV कॉलेज के पीछे एक घर में कुछ बुकी क्रिकेट का सट्टा लगवा रहे है। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी में मौके पर तीन स्टोरियां को काबू किया गया पकड़े गए सटोरिए की पहचान पीयूष पुत्र राजकुमार वासी साउथ एवेन्यू गली नंबर 11 निवासी अबोहर, कपिल सिडाना पुत्र अशोक कुमार सिडाना पटेल नगर गली नंबर 12 निवासी अबोहर,  युवराज पुत्र संदीप मुंजाल सिधू नगरी गली नंबर 4 निवासी अबोहर को काबू किया।

मौके पर आरोपियों से   पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक्सटेंशन बोर्ड और 58 हजार की नगदी सहित काबू किया। उक्त आरोपियों पर मुकदमा नंबर 253 दंड संहिता की धारा 13 A/3/67 गैंबलिंग (जुआ) एक्ट व 420 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

काबिले जिक्र है कि पिछले कुछ सालों में फाजिल्का और अबोहर में सट्टेबाज क्रिकेट बुकियों से तंग परेशान कई लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। और कुछ सट्टेबाजों की राजनीतिक पहुंच और पैसे के बलबूते पर कानून को चकमा देकर आराम से निकल जाते हैं और कानून मे भी कोई कड़ी धारा ना होने के कारण एक बार जमानत पर बाहर आने के बाद फिर वही काम शुरू कर देते हैं।