फाजिलका-(दलीप दत्त)- थाना सिटी पुलिस नेे एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले फाईनांसर पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि उनको रमेश कुमार पुत्र रौणक राम वासी मंडी लाधूका ने बताया कि वह बर्तनों की दुकान करता है उसके दो लड़के हैं बड़े का नाम साहिल कुमार उर्फ सन्नी और छोटे का नाम संगम कुमार हैं। उसका बड़ा लड़का सहिल कुमार उर्फ सन्नी गोशाला रोड फाजिल्का में गुड डे क्राकरी शॉप (सन्नी इंटरप्राईज) नामक दुकान पर करीब 4 साल से काम कर रहा था और मौजूदा क्रॉकरी शॉप गौशाला रोड पर करीब 6 महीने से सुनील मैनी पुत्र तिलक राज मैनी वासी प्रेम गली फाजिल्का की दुकान किराए पर ले कर कर रहा था। 11 मई को अपनी दुकान गोशाला रोड फाजिल्का में आया था और वापिस शाम को घर नहीं गया था। उसका लड़का साहिल कुमार पहले भी कई बार फाजिल्का में दुकान में रह जाता था, जिस कारण उसकी रात को मोबाइल फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई। आज करीब 11 बजे मेरे छोटे लड़के संगम कुमार को सुनील मैनी का फोन आया कि साहिल कुमार ने दुकान में दूसरी मंजिल और पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर वह परिवार सहित गोशाला रोड फाजिल्का में परिवार सहित पहुंचा जहां पता चला कि उसके लड़के साहिल कुमार ने आत्म हत्या करने से पहले एक सुसाईड नोट लिखा है जिस में उसने कालू ( मुकेश मदान) और सोनिया भठेजा के साथ लेनेदेन चल रहा था, वह उसे बहुत तंग परेशान करते हैं, इसी कारण वह गलत कदम उठाने जा रहा है। लेनदेन हर एक आदमी का होता है उसने भी बहुत लोगों से पैसे लेने हैं, परंतु उसे उसकी पेमेंट कोई भी नहीं दे रहा परन्तु उसने कभी किसी को तंग परेशान नहीं किया इसलिए उसके घर वालों को तंग परेशान न किया जाए। उनके पास कुछ भी नहीं है, तथा उसने सारा कुछ दाव पर लगा दिया था। उसने सभी दोस्तों को अपील की है कि उसके घर वालों का ध्यान रखा जाए, अगर उससे गलती हुई है की उनकी सजा किसी और को न दी जाए, उसकी मौत के जिम्मेदार मुकेश ( कालू), सोनिया भठेजा हैं। उनको अधिक से अधिक सजा दी जाए। आप जी का अपना सन्नी भठेजा। उसके लड़के साहिल कुमार के सुसाइड नोट मुताबिक उसके लड़के साहिल कुमार की मौत के जिम्मेदार मुकेश कुमार उर्फ कालू वासी गली नंबर 4 राधा स्वामी कालोनी फाजिल्का और सोनिया भठेजा पत्नी विपन कुमार निवासी गली नंबर 4 राधा स्वामी कालोनी फाजिल्का हैं। जिनके द्वारा उसके लड़के साहिल कुमार को पैसों के लेनदेन के मामलो में बहुत अधिक तंग परेशान किया है जिस कारण उसके लड़के साहिल कुमार ने 11 व 12 मई की रात को क्रोकरी शॉप गोशाला रोड फाजिल्का में दुकान की दूसरी मंजिल पर छत वाले पंखे के साथ रस्सी बांध कर फांदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर उक्त आरोपी मुकेश मदान उर्फ कालू मदान वासी गली नंबर 4 राधास्वामी कॉलोनी फाजिल्का और सोनिया भटेजा वासी गली नंबर 4 राधास्वामी कॉलोनी फाजिल्का पत्नी विपन कुमार पर मुकदमा नंबर 83 भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://drive.google.com/drive/folders/1U-s395n8Ih_oh9hRcTmyZjJWnmAWf-fe