Latest news
फाजिल्का में शुरू हुआ जिला उपभोक्ता और शिकायत निवारण कमिशन  पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने शहीदों की समाधि पर भेंट की श्रद्धांजलि फाजिल्का जिले में लागू144 , लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू। आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण पर रेप का मुकदमा दर्ज,ख्याली सहारण ने खुद को निर्दोष बताया बालियां छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद अबोहर में बदमाशों ने तेजधार हथियार से किए वार, दोनों हाथ कटे राजेश कालड़ा को फाजिल्का नगर कौंसिल के नए कानूनी सलाहकार नियुक्त हिंदू नववर्ष विक्रम संवत में निकाली जाने वाली भगवा यात्रा को लेकर हुई बैठक वीजा लैडर कंसलटेंट फर्म का लाइसेंस रद्द

पंजाब एग्रो इंडस्टीज के चेयरमैन ने की उपकार जाखड़ से मुलाकात

-पंजाब एग्रो की जूस फैक्ट्री किन्नू खरीद और मंडीकरण का बढिया प्रबंध करे: उपकार जाखड

अबोहर–  (पंजाब वार्ता ब्यूरो)- पंजाब एग्रो इंडस्टीज के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव शमिंदर सिंह खिंडा आज गांव किल्लियांवाली मेंं आप के जिला सचिव उपकार सिंह जाखड के निवास पर पहुचें। इस मौके पर उनके साथ जिला प्रधान सुनील सचदेवा और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे। स. खिंडा ने अबोहर व बल्लूआना हल्के में चल रही राजनीतिक गतिविधियों संबंधी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उपकार सिंह जाखड ने उन्हे बताया कि पिछले साल पडी अगेती गर्मी और नहरी पानी की बंदी के चलते किन्नू के बाग खराब हो गए थे जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा था ओर किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं इसलिए उन्हें शीघ्र मुआवजा जारी किया जाए। इसके अलावा पंजाब एग्रो की ओर से श्रीगंगानगर रोड पर लगाई गई जूस फैक्ट्री द्वारा किन्नू की खरीद करने, मंडीकरण का बढिया माहौल बनाने और किन्नू भंडारण के लिए किसानों को सुविधाएं दी जाएं। स. जाखड ने उन्हें बताया किसानों ने गेंहू व नरमे के फसली चक्र से निकलकर किन्नू के बाग लगाए थे लेकिन पिछली सरकारों की गलत नीतियों के चलते किसान अब किन्नू से भी ऊब चुके हैं ओर फिर से धान की खेती की तरफ आक्रषित हुए हैं। जिस पर स. खिंडा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे जलदी ही मुखमंत्री स. भगवंत सिंह मान और कृषि मंत्री से मिलकर इन मुद्दो से उनहें अवगत करवाएंगें और किसानों को राहत दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगें। स. खिंडा ने आप के सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों की तैयारी करने और सरकार द्वारा किए जा रहे लोकभलाई कायों को जन जन तक पहुचाने का आहवान किया। इस मौके पर हरपाल सिंह जाखड़, हरमंदर सिह, तेज सिंह, टहल सिह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!