अरनीवाला / फाजिलका–(दलीप दत्त)- मंडी अरनीवाला में हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कंवल कालड़ा चेयरमैन लैंडमार्क बैंक विशेष रूप से पहुंचे और शिरकत कर भगवान शिव-भोले नाथ का आशीर्वाद लिया और आए हुए लोगों का धन्यवाद किया।यह भंडारा हर साल शिव-भोले के भक्त प्रेम कुमार भल्ला द्वारा मंडी अरनीवाला के निवासियों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। प्रेम भल्ला द्वारा दाल, सब्जी और खीर लंगर वितरित किया जाता है। सभी मंडी वासी इस लंगर में पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और लंगर का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। इस मौके पर समाजसेवी अजय कुमार (राजू कुक्कर) विशेष रूप से पहुंचे।
चेयरमैन कंवल कालरा शिवरात्रि के उत्सव में शामिल हुए
- Post author:Dalip Datt
- Post published:February 19, 2023