You are currently viewing पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन द्वारा मांगों को ले कर मांग पत्र सौंपा

पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन द्वारा मांगों को ले कर मांग पत्र सौंपा

  • Post author:

फाजिलका-(दलीप दत्त)- पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन द्वारा फाजिल्का के सरकारी एम. आर. कालेज और सरकारी आई टी आई की लंबे समय से लटकतीं आ रही मांगों को ले कर आज पूरे बाजार में रोष मार्च करते फाजिल्का के डीसी कार्यालय का घेराव किया गया और एडीसी को मांग पत्र सौंपा गया।

इस मौके यूनियन के प्रधान ममता लाधूका और उप प्रधान कमलजीत मुहार खीवा ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार सता में आने से पहले शिक्षा में बुनियादी सुधार करने को ले कर आई थी परन्तु आज उन की तरफ से कोई भी बयान शिक्षा को लेकर सामने नहीं आया है। आज पंजाब में स्कूलों और कालेजों में आए साल दाखिले कम हो रहे हैं। ऐसी हालत आज हमारे कालेज की है। हमारे कालेज में लगभग 18 प्रोफैसर हैं जबकि 80 तक प्रोफैसर होने चाहिएं। प्रोफैसरों की कमी कारण कालेज में वियार्थियों की संख्या बहुत कम हो रही है। कालेज में प्रोफैसरों की कमी कारण ही विद्यार्थी प्राईवेट कालेजों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। जिस कारण उन की जेब पर बड़ा बोझ पड़ रहा है। आज हमारे कालेज में एक प्रोफैसर 300 विद्यार्थियों की क्लास लगाने के लिए मजबूर है। यहां तक कि हमारे कालेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के प्रोफैसर बहुत कम हैं जो हैं वह तीन तीन किताबों का सिलेबस एक ही प्रोफैसर पढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां हमारे कालेज के प्रिंसिपल भौतिक विज्ञान की तीनों किताबें पढा रहे हैं जिन का काम सिर्फ कालेज में आ रही समस्याओं को देखने का है। उन्होंने जानकारी देते कहा कि पंजाब का एक मात्र फाजिल्का का सरकारी एम आर कालेज है जहां मास्टर डिग्री के पाठ्यक्रम नहीं हैं और अंग्रेजी इलैकटिव जैसे विषय नहीं हैं। यहां अर्थशास्त्र का कोई भी प्रोफैसर नहीं है और न ही पोल साइंस का का पक्का प्रोफैसर है। हालत यह है कि बी. ए . करने के बाद विद्यार्थी मजदूरी और लड़कियां अधिकतर बी. ए. करने के बाद घरों में बैठने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर, अबोहर, फाजिल्का बार्डर पट्टी का एरिया होने के कारण रोजगार नहीं है घरों की हालत बुरी होने के कारण अपने लड़के या लड़की को पढ़ने के लिए बाहर नहीं भेज सकते। इस मौके यूनियन के नेता प्रवीन कौर ने कहा कि हमारे कालेज में पुस्तकालय की हालत खस्ता हो चुकी है। जो कब भी गिर सकती है उन्होंने कहा कि जो इमारत कालेज में पुस्तकालय के लिए बनाई गई थी। आज उस में लंबे समय से इलैक्ट्रिकल वोटिंग मशीनें पड़ीं हैं। प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही यह इमारत खाली करवाई गई है।

सतनाम सिंह आई टी आई यूनियन के नेता ने कहा कि हमारे फाजिल्का की सरकारी आई टी आई हालत इतनी बुरी है कि आई टी आई में पानी जैसी प्राथमिक सहायता नहीं है और बाथरूम का बढ़िया प्रबंध नहीं है और बहुत पुरानी हालत है। उन्होंने कहा कि हमारी आई. टी. आई में सफाई का भी प्रबंध विद्यार्थी को आप करना पड़ता है। यहां कोई भी सफाई सेवक नहीं रखे हुए। विद्यार्थी के प्रैक्टिकल करने के लिए कोई भी सामग्री नहीं है और अध्यापकों की बड़ी कमी है। उन्होंने कहा कि आज सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रही है। उन को शिक्षा के लिए भी इन मुसीबतों में से गुजरना पड़ रहा है जिसने समाज को आगे ले कर जाना है। उन्होंने मांग करते कहा कि इन आ रही समस्याओं का जल्दी से जल्दी हल किया जाए। उन्होंने अपने सख्त शब्दों में ऐलान करते कहा कि आने वाली 22 मार्च बुधवार को अलग अलग जिलों के विद्यार्थियों की मांगों को ले कर स्टूडैंट्स यूनियन द्वारा राज्य स्तरीय संगरूर में मुख्य मंत्री के घर का घेराव में फाजिल्का में से अधिक से अधिक संख्या के साथ शमूलियत करने का ऐलान किया। इस मौके यूनियन के नेता जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रेनू, अक्षय, अशोक, सुनील सिंह, अमनदीप कौर, हरप्रीत कौर, अदित्य, अशोक सिंह और कालेज के अन्य साथी मौजूद थे