You are currently viewing 50 FCI कार्यालयों, शैलरों व अनाज व्यापारियों के छापामारी; रिश्वत लेकर अधिक फायदा देने का आरोप

50 FCI कार्यालयों, शैलरों व अनाज व्यापारियों के छापामारी; रिश्वत लेकर अधिक फायदा देने का आरोप

  • Post author:

पंजाब में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के बाद अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने ऑपरेशन कनक-2 के तहत 50 से अधिक लोकेशनों पर छापामारी की है। यह छापेमारी फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के कार्यालयों के साथ-साथ निजी अधिकारियों, चावल मिल मालिकों और अनाज व्यापारियों के ठिकानों पर की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, CBI की टीमों ने मंगलवार सुबह पंजाब के राजपुरा, पटियाला, सरहिंद, फतेहगए़ साहिब, मोहाली, सोनाम, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना और संगरूर सहित 30 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई FCI के कार्यालयों, उच्चाधिकारियों, गोदामों के अलावा प्राइवेट शैलरों और अनाज व्यापारियों के यहां की गई है। CBI इस दौरान सभी खरीद फरोख्त संबंधी कागजों की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में CBI ने बीते माह 10 जनवरी 2023 को मामला दर्ज किया था।

रिश्वत लेकर अधिक फायदा देने का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई FCI के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ है। जिसमें आरोप हैं कि FCI के अधिकारियों ने भारी रिश्वत लेकर शैलर मालिकों और अनाज व्यापारियों को अधिक फायदा पहुंचाया। यह दूसरी बार है जब इसी ऑपरेशन के तहत कार्रवाई की गई है।

डॉक्यूमेंट व इलेक्ट्रानिक इक्यिपमेंट्स जब्त

CBI ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए विभिन्न ठिकानों से जहां जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स जब्त किए हैं। जिन्हें जांच के लिए एक्सपर्ट्स के पास भेजा जा रहा है। CBI के अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी चल रही है। आने वाले समय में CBI की तरफ से और भी कार्रवाइयां की जाएंगी।

करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है जब्त

CBI ने इससे पहले डीजीएम (गुणवत्ता नियंत्रण/कार्मिक) आरओ चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया था। खरड़ पंजाब स्थित फर्म के एक मालिक और एक प्रबंधक (प्रयोगशाला), एफसीआई, डीओ, चंडीगढ़ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। लगभग 99 स्थानों पर तलाशी के दौरान लगभग 1.03 करोड़ रुपए, 3 करोड़ की एफडीआर और विभिन्न संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण आदि बरामद किए जा चुके हैं।