Latest news
फाजिल्का में शुरू हुआ जिला उपभोक्ता और शिकायत निवारण कमिशन  पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने शहीदों की समाधि पर भेंट की श्रद्धांजलि फाजिल्का जिले में लागू144 , लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू। आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण पर रेप का मुकदमा दर्ज,ख्याली सहारण ने खुद को निर्दोष बताया बालियां छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद अबोहर में बदमाशों ने तेजधार हथियार से किए वार, दोनों हाथ कटे राजेश कालड़ा को फाजिल्का नगर कौंसिल के नए कानूनी सलाहकार नियुक्त हिंदू नववर्ष विक्रम संवत में निकाली जाने वाली भगवा यात्रा को लेकर हुई बैठक वीजा लैडर कंसलटेंट फर्म का लाइसेंस रद्द

नगर निगम अबोहर में से 200 के करीब बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा

फाजिलका–(दलीप दत्त)- कमिश्नर नगर निगम- कम- डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल के दिशा- निर्देशों पर बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने की मुहिंम लगातार जारी है। जिला प्रशासन द्वारा सड़की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेसहारा पशुओं को गौशाला में भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे किसी भी व्यक्ति की जान-माल का नुकसान न हो। जानकारी देते केटल पौंड केयर टेकर सोनू कुमार ने बताया कि बेसहारा पशुओं को शहर की अलग-अलग गौशालाओं में भेजने की प्रक्रिया कार्यवाही अधीन है। नगर निगम अबोहर में से 200 के करीब पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया। बीते दिन भी 36 अन्य बेसहारा पशुओं को अबोहर शहर में से उठाकर फाजिल्का के गांव सलेमशाह में बनी जिला एनिमल वैलफेयर सोसायटी (केटल पौंड) में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि जिला एनिमल वैलफेयर सोसायटी में भेजे जा रहे बेसहारा पशुओं की टैगिंग की जा रही है ताकि पशुओं की सही तरीके से सांभ-संभाल हो सके। नगर निगम अबोहर में यह सारी कार्यवाही जसविंदर सिंह और करतार सिंह की देख-रेख में की जा रही है।

error: Content is protected !!