You are currently viewing रिश्वत केआरोप में पंजाब पुलिस का ASI गिरफ्तार FIR दर्ज

रिश्वत केआरोप में पंजाब पुलिस का ASI गिरफ्तार FIR दर्ज

  • Post author:

मोगा-(पंजाब वार्ता ब्यूरो)-मोगा में 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में लोपो पुलिस चौकी के एएसआई व उसके साथी के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। बधनी कलां थाने की पुलिस ने चौकी प्रभारी बलबीर सिंह व मास्टर परमपाल सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 7,13(2) व आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है।जानकारी देते दरबारा सिंह ग्राम  जिला मोगा ने बताया उदाहरण के लिए हुए जगराज सिंह पुत्र 6:28 बजे तेहमान मंगा जिला मोगा ने बताया कि 6 माह पूर्व उसने अपने पुत्र कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और कहने लगा कि उसके पास से गोलियां पकड़ी गई हैं जिसके कारण वह उसके खिलाफ मामला दर्ज करेगा। बेटे को बचाना है तो 50 हजार की रिश्वत दो, नहीं तो सख्त प्रावधान लगाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। उसका पड़ोसी मास्टर रुचि पुत्र लछमन सिंह निवासी गांव उधर सरजी कहने लगा कि वह उक्त चौकी प्रभारी से परिचित है, उससे लेन-देन की व्यवस्था कर लें तो लड़का बच जाएगा। वह व्यक्ति की बातों में आ गया क्योंकि उसे अपने बेटे के भविष्य की चिंता थी, उसने चौकी प्रभारी कोरूची के माध्यम से 20 हजार रुपये दिए। चौकी प्रभारी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया कि मुझे 30 हजार रुपये दे दो नहीं तो आपके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ेगा। वे पहले ही उसके झांसे में आ गए थे, जिसके चलते उसने किसी से ब्याज पर 30 हजार रुपए लेकर उसे दे दिए ।इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी की और रुपये लेने के बाद भी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।