You are currently viewing बॉर्डर पर बीएसएफ चौकी बनाने के लिए एक्वायर जमीन में गबन के आरोप फिरोजपुर में मार्केट कमेटी का पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

बॉर्डर पर बीएसएफ चौकी बनाने के लिए एक्वायर जमीन में गबन के आरोप फिरोजपुर में मार्केट कमेटी का पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

  • Post author:

पंजाब वार्ता ब्यूरो-:भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ चौकी के लिए जमीन एक्वायर करने के मामले में 55 लाख रुपए के गबन में मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमृतवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतवीर आसल उताड़ जिला तरनतारण का रहने वाला है।अमृतवीर सिंह ने माल हल्का पल्ला मेघा के पटवारी बलकार सिंह व गांव पल्ला मेघा फिरोजपुर निवासी बिल्लू सिंह के साथ जमीन एक्वायर करने के दौरान 55,5,4118 रुपए का गबन किया था। 2002-2012 के दौरान बीएसएफ के लिए पल्ला मेघा के नजदीक न्यू मोहम्मदी वाला में एक नई सरहदी चौकी बनाए जाने के लिए 46 कैनाल जमीन एक्वायर की गई थी।विजिलेंस प्रवक्ता के अनुसार उक्त कथित दोषी पटवारी जिसे कानूनगो वाला बरर्खास्त किया है, ने अमृतवीर सिंह व बिल्लू सिंह के साथ मिलकर 1,11,08,236 रुपए का गबन किया था, आरोपी पटवारी ने उक्त आरोपियों के साथ मिलीभगत करके माल रिकॉर्ड में हेराफेरी करके जमीन मालिकों के साथ आरोपियों का भी नाम शामिल कर दिया।

इस बाबत पटवारी ने 7 नवंबर 2012 को आरोपियों के जाली माल रिकॉर्ड के आधार पर 5,54,118 रुपए के दो-दो बैंक चेक जारी करवा दिए। इसके आलावा आरोपी पटवारी ने खुद को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए साथ लगती सरकारी जमीन की जगह 16 कैनाल, 16 मरले निजी जमीन एक्वायर करवा दी।इसी मामले की जांच-पड़ताल के दौरान गबन सही पाए जाने पर विजिलेंस ब्यूरो थाना फिरोजपुर द्वारा आईपीसी व भ्रष्टाचार रोक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमृतवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।