-बेटे ने पैर के 3 टुकड़े किए, 2 घंटे तड़पाया, खुद पुलिस को फोन किया-मां जान बचाकर भागी
-मॉं को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख गुस्साए युवक ने मॉं के प्रेमी के बाजू व टांग के टुकड़े करने के बाद काटा गुप्तांग
अबोहर -(महेन्द्र अरोड़ा )-अबोहर के गांव धर्मपुरा में एक युवक ने अपनी मॉं के प्रेमी को तेजधार हथियार से काट डाला। इतना ही नहीं युवक ने जहां मॉं के प्रेमी की टांगो को बुरी तरह से काटा वहीं उसके गुप्तांग को भी काट दिया। युवक अपनी मॉं व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाया और इस घटना को अंजाम दिया। घटना का पता चलने पर गांव की पंचायत की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना के करीब दो घंटे बाद रक्तरंजित अवस्था में पड़े घायल को उपचार के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर के लिए रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव धर्मपुरा निवासी स्वर्ण पुत्र जगराम जोकि लकडिय़ां काटकर बेचने का कार्य करता है के गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। हालांकि यह बात महिला के पुत्र विक्रम उर्फ विक्की को गवारा नहीं थी। रविवार की रात महिला का पति और बेटा काम पर गए हुए थे। इस बात का पता चलने पर रात करीब 12 बजे स्र्वण अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सीधे उसके घर चला गया। इसी दौरान महिला का बेटा विक्रम उर्फ विक्की घर आ पहुंचा। जब उसने अपनी मॉं का स्वर्ण के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसका खून खोल उठा और उसने घर में रखे कुल्हाड़ीनुमा तेजधार हथियार से हमला करते हुए स्र्वण की एक टांग व बाजू तथा गुप्तांग को काट दिया व दूसरी टांग व बाजू पर भी कई वार किए। विक्रम उर्फ विक्की द्वारा किए गए हमले से घायल स्वर्ण नग्र अवस्था में ही वहां पर पड़ा हुआ था। इस बात की सूचना परिवार के सदस्यों ने गांव की पंचायत को दी और पंचायत जब मौके पर पहुंची तो स्वर्ण को खून से लथपथ देख इसकी सूचना थाना बहाववाला पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना बहाववाला के प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल भेजकर विक्रम उर्फ विक्की को हिरासत में ले लिया। इधर अस्पताल में घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सैंटर के लिए रैफर कर दिया।
प्रेमी के 5 बच्चे, हालत गंभीर
जिस प्रेमी को बेटे ने बुरी तरह से काटा। उसके 5 बच्चे हैं। जिनमें 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। उसकी टांग के हिस्सों को भी अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
बाप को सुबह पता चला
जब तक आरोपी बेटे का बाप घर पहुंचा तो सब निपट चुका था। वह रात भर आवारा पशुओं को खेतों में घुसने से रोकने वाली तार लगाने का काम करता रहा। रात में हत्या और उसके बाद बेटे के सरेंडर करने के बाद वह घर पहुंचा। तब उसे पूरी घटना का पता चला।
DSP बोले- आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर रहे
इस संबंध में जब डीएसपी देहाती सुखविन्द्र सिंह बराड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज अल सुबह पुलिस को उक्त घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद यह सामने आया की अपनी मॉं के कथित अवैध संबंधो के चलते गुस्साए विक्रम उर्फ विक्की ने इस घटना को अंजाम दिया है और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।