Latest news
फाजिल्का में शुरू हुआ जिला उपभोक्ता और शिकायत निवारण कमिशन  पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने शहीदों की समाधि पर भेंट की श्रद्धांजलि फाजिल्का जिले में लागू144 , लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू। आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण पर रेप का मुकदमा दर्ज,ख्याली सहारण ने खुद को निर्दोष बताया बालियां छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद अबोहर में बदमाशों ने तेजधार हथियार से किए वार, दोनों हाथ कटे राजेश कालड़ा को फाजिल्का नगर कौंसिल के नए कानूनी सलाहकार नियुक्त हिंदू नववर्ष विक्रम संवत में निकाली जाने वाली भगवा यात्रा को लेकर हुई बैठक वीजा लैडर कंसलटेंट फर्म का लाइसेंस रद्द

मुदकी पुलिस चौकी प्रभारी को विजिलेंस ने रंगेहाथ पकड़ा

पंजाब वार्ता ब्यूरो चंडीगढ़-:पंजाब पुलिस के एक और एसआई को विजिलेंस विभाग ने रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस विभाग ने मिली हुई शिकायत के आधार के पर फिरोजपुर जिले के मुदकी चौकी के प्रभारी एसआई जरनैल सिंह को दस हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।विजिलेंस विभाग को यह शिकायत फरीदकोट जिले के पक्का गांव निवासी सेवक सिंह द्वारा दी गई थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक एसआई जरनैल सिंह ने एक शिकायत में दोनों पक्षों के मध्य समझौता करवाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्चत की मांग की थी। इस शिकायत में उसके लड़के का भी नाम था।शिकायतकर्ता के मुताबिक सौदा 28000 रुपए में तय हो गया है, और एसआई ने समझौते की कापी देते समय ही 8000 रुपए ले लिए थे, शिकायतकर्ता ने इसकी रिकार्डिंग अपने मोबाइल फोन पर कर ली थी। उक्त मामले में विजिलेंस विभाग ने शिकायतकर्ता सेवक सिंह की शिकायत पर जाल बिछाकर एसआई जरनैल सिंह को समझौते की।दूसरी किश्त के 10 हजार रुपए लेते हुए गवाहों की मौजूदगी में रंगेहाथ काबू किया। इस संबंध में विजिलेंस विभाग द्वारा उक्त एसआई के खिलाफ भष्टाचार का मुकदमा विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर थाने में दर्ज किया है।

error: Content is protected !!