-लोगों के करोड़ों रूपए हड़पने वाले केवल कृष्ण तनेजा के परिवार पर लटकने लगी कानूनी कार्रवाई की तलवार
-कानूनी कार्रवाई के डर से घर व दुकान को ताला लगा फरार हुआ तनेजा परिवार
-आधा दर्जन के करीब लेनदार पहुंचे पुलिस के पास
अबोहर- (पंजाब वार्ता ब्यूरो)- बेंटी को प्रोपर्टी का कारोबार करवाने के नाम पर अबोहर के लोगों से करोड़ों रूपए उधार लेकर मुकरने वाले बाजार नम्बर 12 स्थित व नानक नगरी निवासी तनेजा ब्लेकेंट के संचालक केवल कृष्ण तनेजा व उसके परिवार पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटकनी शुरू हो गई है। केवल कृष्ण तनेजा की धोखाधड़ी का शिकार हुए लेनदारों ने अब कानून का सहारा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर विश्वास का फायदा उठाकर अबोहर के लोगों से एक साजिश के तहत धोखाधड़ी कर करोड़ो रूपए हड़पने वाले तनेजा परिवार के तहत कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों की माने तो अब तक करीब आधा दर्जन लोगों ने पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर तनेजा परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके चलते किसी भी समय केवल कृष्ण तनेजा व उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इधर ठगी के शिकार लोगों द्वारा पुलिस के पास पहुंचने की जानकारी मिलते ही तनेजा परिवार के अपने घर व दुकान को ताला लगाकर फरार हो जाने की चर्चा भी शहर में चल रही है। हालांकि केवल कृष्ण तनेजा ने 1 जून को अपने सभी लेनदारों पर दबाव बनाने के लिए एक लेनदार इंद्रजीत भंडारी पर अपनी बेटी के माध्यम से छेड़छाड़ का झूठा मामला भी दर्ज करवाया गया था ताकि लेनदार पैसे मांगने की बजाए डर कर चुप बैठ जाए , लेकिन लेनदारों ने अब तनेजा परिवार से सीधा संपर्क करने की बजाए पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगानी शुरू कर दी। जिससे तनेजा परिवार को अपना पासा उलटा पड़ता दिखाई देने लगा और पूरा परिवार घर व दुकान को ताला लगाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार इंन्द्रजीत भंडारी द्वारा तनेजा परिवार से करीब 23 लाख रूपए की लेनदारी के चलते पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग करने के बाद आधा दर्जन के करीब और लोगों ने पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच की है। जिसमें बस स्टैंड वाली गली निवासी फेरी लगाकर कपड़े व चदरें बेचने का काम करने वाला रमेश कुमार पुत्र गिरधारी लाल भी शामिल है। रमेश कुमार ने अपने दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पहले वह बस स्टेंड वाली गली में दुप्पटे बेचने का कार्य करता था और उसका केवल कृष्ण तनेजा के साथ पैसे का लेनदेन चलता था। वर्ष 2021 में उसने अपनी दुकान बेची दी थी। इस बात का पता केवल कृष्ण को भी था। इस दौरान केवल कृष्ण तनेजा उसके पास आया और बेटी को प्रोपर्टी का कारोबार करवाने के नाम पर उससे एक साल के लिए आठ लाख रूपए उधारे लिए। जब रूपेय वापिस करने का समय आया तो वह टालमटोल करने लगा और अब उसने यह कहते हुए रूपए देने से साफ मना कर दिया कि तेरे जैसे और लेनदार बहुत है मै किस किस को रूपए वापिस करता फिरूंगा। इस दौरान केवल कृष्ण तनेजा के परिवार ने न केवल उसके साथ दुरूव्यवहार किया बल्कि फिर से पैसे मांगने पर इंन्द्रजीत भंडारी की तरह झूठे मामले में फसाने की धमकी भी दी। रमेश कुमार ने पुलिस अधिकारियों से उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले तनेजा परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे उसके पैसे वापिस दिलवाने की मांग की है।