-बोले किसान- बाहर से लाकर बेची जा रही, मार्किट फीस को पहुंचाया जा रहा नुकसान
जलालाबाद- जलालाबाद की अनाज मंडी में बाहर से व्यापारी आकर मिर्च का व्यापार कर रहे हैं l अनाज मंडी में मिर्च की फसल बिछी दिखाई दे रही है l किसानों का आरोप है कि बाहर से आ रहे व्यापारी न सिर्फ मंडी का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि मार्किट फीस का चूना भी लगाया जा रहा है l उधर, जिला मंडी अधिकारी ने इस मामले में जांच की बात कही है l जानकारी देते हुए अनाज मंडी में पहुंचे किसान दविंदर सिंह ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से मंडी में मिर्च की फसल लाई जा रही है l व्यापारी बाहर से मिर्च खरीद कर ला रहे हैं l किसान ने आरोप लगाया कि इस मामले में या तो मंडी अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है या फिर उनकी मिलीभगत से यह सब चल रहा है l उनका आरोप है कि सरकार को मार्किट फीस का लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है l उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है l
-वसूली जाएगी मार्किट फीस
जलालाबाद से आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कप्तान छाबड़ा का कहना है कि मंडी में मिर्च की फसल तो आ रही है, लेकिन वह किसकी है इसका उन्हें पता नहीं है, क्योंकि बाहर से व्यापारी फसल लेकर आ रहे हैं, मंडी के किसी आढ़ती का इससे कोई लेना देना नहीं हैं l इस मामले को लेकर जब जिला मंडी अधिकारी जसमीत सिंह बराड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला नहीं है l उनके द्वारा इसे लेकर मार्किट कमेटी के सचिव को आदेश जारी किए जाएंगे, ताकि इसकी जांच कर पता लगाया जाए कि मिर्च की फसल कौन लेकर आ रहा है l कमेटी में कोई रिकार्ड है या नहीं l अगर मंडी का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उक्त व्यापारी से किराया वसूला जाएगा l अगर फसल खरीदी बेची जा रही है तो मार्किट फीस वसूली जाएगी l