You are currently viewing एक्साइज विभाग द्वारा गांव महालम में छापेमारी दौरान बरामद हुई 300 लीटर लाहन

एक्साइज विभाग द्वारा गांव महालम में छापेमारी दौरान बरामद हुई 300 लीटर लाहन

  • Post author:

जलालाबाद/फाजिलका-(दलीप दत्त)-एक्साइज विभाग द्वारा गांव महालम में छापेमारी कर 300 लीटर बरामद की गई है। एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनको पुख्ता सूचना मिली थी कि गांव महालम में खेतों में अवैध शराब डाली गई है जिसे जमीन के नीचे दबाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग द्वारा एक खेत में छापामारी करके 300 लीटर लाहन बरामद की जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि गांव महालम अवैध शराब निकालने को लेकर अकसर ही चर्चा में रहता है जहां एक्साइज विभाग द्वारा जब भी छापामारी की जाती है तो वहां से भारी मात्रा में लाहन व अवैध शराब बरामद होती है। गांव महालम में अवैध तौर पर नशे का कारोबार होता है तथा अधिकांश घरों में अवैध शराब निकाली जाती है। हालाकि पुलिस द्वारा कई लोगों पर मामले भी दर्ज किए गए हैं लेकिन लोग अपनी हरकतों से फिर भी बाज नहीं आते। अब देखना होगा कि नशों के लिए बदनाम गांव महालम में अवैध शराब व लाहन की सप्लाई कब बंद होगी।