You are currently viewing धोबीघाट में गुरु घर के सामने कूड़े के डंप के विरोध में पहुंचे जत्थेबंदी वारिस पंजाब के नेता वरिंदर सिंह खालसा, किया विरोध

धोबीघाट में गुरु घर के सामने कूड़े के डंप के विरोध में पहुंचे जत्थेबंदी वारिस पंजाब के नेता वरिंदर सिंह खालसा, किया विरोध

  • Post author:

फाजिलका–(दलीप दत्त)-फाजिल्का के धोबीघाट मोहल्ले में गुरुघर के सामने कूड़े का डंप बना हुआ है जिसको लेकर पिछले 3-4 दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज जत्थेबंदी वारिस पंजाब दे के नेता वरिंदर सिंह खालसा यहां पर पहुंचने जिनके द्वारा यहां पर कूड़े के डंप का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 21 में बने भाई मनी सिंह जी गुरुद्वारा साहिब के सामने कूड़े का डंप बनाया गया है जिसका वह विरोध करने के लिए यहां पहुंचे है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन उनकी सत्ताधारी लोगों के आगे एक नहीं चली तथा गुरुद्वारे के 10 मीटर की दूरी पर इसका निर्माण करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर यहां पर धार्मिक कार्यक्रम होते हैं जिस दौरान यहां पर लंगर भी वितरित किए जाते हैं लेकिन कूड़े के डंप से उठ रही बदबू के कारण लोग यहां पर लंगर को छोड़कर भागते हैं जोकि बहुत दुख की बात है। फिलहाल श्रद्धालुओं से इस बारे में जानकारी ली जा रही है और इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। यदि कार्रवाई नहीं होती तो उनके द्वारा यहां पर भाई अमृतपाल जी को बुलाकर यहां पर पक्का मोर्चा भी लगाया जाएगा। उधर इस मौके पर पहुंचे थाना सिटी के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि यहां पर वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के नेता वरिंदर सिंह खालसा पहुंचे हैं जिनके द्वारा कूड़े के डंप का विरोध किया जा रहा है। उनकी मांग है कि यह कूड़े वाला डंप यहां सेे उठवाया जाए जिस संबंधी उनकी नगर परिषद के अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है जिनको मिलकर वह अपना अगला प्रोसेस शुरू करेंगे तथा कानून के दायरे में रहकर इसका हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके द्वारा जानकारी ली गई है और माहौल पूरी तरह से शांत है।