You are currently viewing fAZILKA-झूठी शिकायतें करके दुष्कर्म के मामले में फंसाने वाले वकील के खिलाफ केस दर्ज किया

fAZILKA-झूठी शिकायतें करके दुष्कर्म के मामले में फंसाने वाले वकील के खिलाफ केस दर्ज किया

  • Post author:

फाजिलका (पंजाब वार्ता ब्यूरो)- थाना सिटी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने वाले वकील के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी पूर्ण सिंह ने बताया कि उनको फाजिल्का के कैलाश नगर निवासी सुतंतरजोत सिंह गिल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुतंतरजोत सिंह गिल और गोपाल राਠੀ दोनों पेशे से वकील हैं। वर्तमान में स्वतंत्र जोत सिंह गिल फाजिल्का में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स फाजिल्का में चैंबर नंबर 71 के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं और गोपाल राਠੀ पहले फाजिल्का में प्रैक्टिस कर रहे थे, जो लगभग एक साल पहले अपना चैंबर बेचकर कोर्ट कॉम्प्लेक्स फाजिल्का से जीरकपुर में शिफ्ट हो गए थे जिला फाजिल्का में वकालत के दौरान सुतंतरजोत सिंह गिल और गोपाल राठी के बीच विवाद हो गया। जो वर्ष-2019-2020 में बार एसोसिएशन फाजिल्का के तथा वर्ष-2021-2022 में गोपाल राठी सचिव रहे।

बार एसोसिएशन फाजिल्का से सुतंतरजोत की बहन एडवोकेट गुरलीन कौर का वोट काटे जाने के बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ गई। सुतंतरजोत के अनुसार उनकी बड़ी बहन गुरलीन कौर को गोपाल राठी की बार एसोसिएशन द्वारा वोट कटवाई गई थी जिसके चलते उस समय दोनों में बहस हो गई थी। उस समय गोपाल राਠੀ ने उन्हें धमकी भी दी थी गोपाल रानी सुतंतरजोत सिंह गिल से खुन्नस रखता था। जब गोपाल राठी फाजिल्का से जीरकपुर गया तो उसने रेखा रानी नाम की महिला के नाम और फर्जी पते का इस्तेमाल कर सुतंतरजोत के खिलाफ झूठी कार्रवाई करने की योजना बनाई, उसके साथ दुष्कर्म, उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने जैसे संगीत आरोपी के तहत कार्रवाई करने के लिए चंडीगढ़ के उक्त डाकघर से दरखास्तें भेजी गई थी। 

इसके अलावा प्रार्थी ने अपने बयान में बताया है कि यह सब गोपाल राठी ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर किया है, लेकिन उसने अपने बयान में किसी अन्य व्यक्ति का नाम नहीं बताया है और अब तक की जांच के दौरान भी किसी अन्य व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है और अब तक की जांच के दौरान भी किसी अन्य व्यक्ति संबंधी कोई बात सामने नहीं आई है। उनके द्वारा अब तक की गई जांच के दौरान, यह पाया गया कि जांच के दौरान उक्त डाकघर के कमरे में दिनांक 03.06.2024 को सीसीटीवी फुटेज में दोपहर लगभग 12:29 बजे वकील गोपाल राठी उक्त डाकघर के काउंटर नंबर 5 पर स्पष्ट रूप से पांच में से तीन चीठियों की रजिस्ट्री करवाता साफ नजर आ रहा है।

इसलिए, उन्हें पूरा यकीन है कि वकील गोपाल राठी ने कथित व्यक्तिगत द्वेष के कारण अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी पत्र पर जाली हस्ताक्षर कर झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने के माननीय सत्र न्यायाधीश साहिब फाजिल्का, बार एसोसिएशन फाजिल्का के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को डाक द्वारा फर्जी एवं झूठा पत्र भेजा है, जो कानून का सरासर उल्लंघन है और इसी योजना के तहत गोपाल राठी ने सरासर झूठी कहानी बनाकर अपनी पहचान छिपकर रेखा रानी का नाम इस्तेमाल करके सुतंतरजोत सिंह गिल को किसी गंभीर मामले में फंसाने के इरादे से यह दरखास्तें पोस्ट की गई है। इस प्रकार सुतंतर जोत की भी बदनामी हो गई है। जो मुख्य रूप से गोपाल राठी द्वारा रेखा रानी बनकर उस पर झूठे आरोप लगाकर उसे बदनाम करने से संबंधित साबित हुआ है। पुलिस ने गोपाल राठी निवासी जैन गली नंबर 3, फाजिल्का के खिलाफ मुकदमा नंबर 0107 भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 500, 211 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
-इस पूरे मामले पर जब गोपाल राठी से बात की गई तो उसने कई मुझ पर झूठे आरोप लगाकर मुझे फसाया गया