You are currently viewing मैडम अवनीत कौर सिद्धू ने संभाला फाजिल्का के एसएसपी का पदभार, एसएसपी कार्यालय में दिया गया गाड आफ आनर

मैडम अवनीत कौर सिद्धू ने संभाला फाजिल्का के एसएसपी का पदभार, एसएसपी कार्यालय में दिया गया गाड आफ आनर

  • Post author:

फाजिलका-(दलीप दत्त)-   फाजिल्का के एसएसपी भुपिंदर सिंह का तबादला कर दिया गया जिसके बाद मलेटरकोटला के एसएसपी रहे अवनीत कौर सिद्धू को फाजिल्का के एसएसपी कार्यालय का एसएसपी नियुक्त किया गया है। आज फाजिल्का पहुंचे मैडम अवनीत कौर सिद्धू ने अपना पदभार संभाल लिया है। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए एसएसपी मैडम ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने डेढ साल जिला फाजिल्का में बतौर एसपी कार्य किया है और अब जिले की जिम्मेदारी मिली है और कोशिश करेंगे कि पहले से भी बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने कहा कि वैसे तो पुलिस की जाब चेलेजिंग होती है और बार्डर एरिया के चलते डेफिनेटली यह चेलेंज और भी बढ़ जाता है बट वी विल ट्राय आवर बेस्ट। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस टीम पहले ही बहुत अच्छा काम कर रही है सो वी विल गेव बेस्ट सर्विसेज। फाजिल्का के लोगों को आप क्या संदेश देना चाहेंगी के जवाब में एसएसपी ने कहा कि वह लोगों से सहयोग की अपील करेंगे क्योंकि यदि ड्रग्स की बात की जाए तो हमें पब्लिक का सहयोग मिलता रहेगा तभी हम इस बुराई पर से लड़ सकें।बता दें कि अवनीत कौर सिद्धू ने 2008 की बीजिंग ओलम्पिक खेल में हिस्सा लिया। ओलम्पिक्स में हिस्सा लेने वाली वह पंजाब की पहली महिला निशानेबाज है।अवनीत कौर सिद्धू ने 2006 में मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल में सोने और चांदी और दोनों एश्याई खेलों में कांस्य के तमगे जीते। यह प्राप्तियों वाली भी वह पहली पंजाबी महिला निशानेबाज थी। भारत सरकार ने अर्जूना अवार्ड और पंजाब सरकार ने महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड के साथ सम्मानित किया। इस से पहले वह बतौर एस. एस. पी. फरीदकोट और एस. एस. पी. मलेरकोटला सेवाएं निभा चुके हैं। वह एस. एस. पी. के तौर पर सेवाएं निभाने वाली महिला ओलम्पियन है।