फाजिलका–(दलीप दत्त)- फाजिल्का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की हिदायतों अनुसार एनएसक्यूएफ वोकेशनल शिक्षा अधीन आते सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 11वीं और12वीं के विद्यार्थियों के सालाना हुनर मुकाबले आज स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहाल खेड़ा में
जिला शिक्षाअधिकारी सेकेंडरी शिक्षा डा. सुखवीर सिंह बल्ल के नेतृत्व और उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा पंकज कुमार अंगी और प्रिंसिपल सुखदेव सिंह गिल की देख-रेख में करवाया गया। इस मुकाबले में जिला फाजिल्का के अलग अलग स्कूलों में से चुने गए विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुकाबलों में जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा डा. सुखवीर सिंह बल्ल ने विशेष तौर पर शिरकत कर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई की और विजेता विद्यार्थियों को इनाम बांटे। इस मुकाबले को सफल बनाने के लिए बनाई गई समूह कमेटी द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। जिला वोकेशनल कोआर्डिनेटर गुरछिंदर पाल सिंह ने बताया की राष्ट्रीय हुनर योग्यता फ्रेमवर्क एनएसक्यूएफ के अंतर्गत जिला फाजिल्का के अलग-अलग 20 स्कूलों के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य और सुंदरता, निजी सुरक्षा, निर्माण, आई टी, कृषि, आटोमोबाइल, सिलाई कढ़ाई, प्लम्बर और स्वास्थ्य संभाल आदि विषयों के साथ संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किए गए।
जिला वोकेशनल कोआर्डिनेटर गुरछिंदर पाल सिंह और वोकेशनल मास्टर हरशिंदर सिंह ने मुख्य मेहमान, आए गणमान्यों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंधवाला अमरकोट ने पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाहमनी वाला ने दूसरा स्थान और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टाहली वाला बोदला ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस हुनर मुकाबले की जज्जमैंट की अहम भूमिका प्रिंसिपल सुखदेव सिंह गिल, नवनीत कुमार सेठी और नवदीपिंदर सिंह द्वारा अदा की गई।
इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को श्रृंखला वाइज 2500, 1500 व 1000 रुपए पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को इनाम राशि के तौर पर बांटे गए। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा डा. बल्ल ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते कहा की सभी मॉडल बहुत ही बढ़िया ढंग के साथ पेश किए गए हैं। सभी ही विजेता हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधन करते कहा की ऐसे मुकाबलों के साथ विद्यार्थियों में मुकाबलों की भावना पैदा होती है, जिस कारण विद्यार्थी ज्यादा मेहनत करके आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। वोकेशनल कोआर्डिनेटर ने मीडिया टीम के साथ बातचीत करते कहा कि आज के समय में कुशल कामगारों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इस लिए कुशल शिक्षा विद्यार्थियों को अपने पैरों पर खड़ा कर सकती है। इस के अलावा रजिस्ट्रेशन का काम पल्लवजीत कौर और दिपाशा ने बखूबी निभाया। इस मौके अलग अलग स्कूलों से आए वोकेशनल ट्रेनर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहाल खेड़ा का स्टाफ मौजूद था।