You are currently viewing सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए विधायक और डिप्टी कमिश्नर द्वारा जागरूकता मुहिंम का आगाज

सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए विधायक और डिप्टी कमिश्नर द्वारा जागरूकता मुहिंम का आगाज

  • Post author:

— चेतना वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

— पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवा रही है क्वालिटी शिक्षा— नरिंदरपाल सिंह सवना

— दाखिलों के लिए विद्यार्थी आनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई— डिप्टी कमिश्नर

फाजिलका–(दलीप दत्त)- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत आज यहां से हल्का फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना और डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल ने चेतना वाहन को हरी झंडी दिखा कर की।

इस मौके विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने बताया की मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के लिए शिक्षा एक तरजीही क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा अध्यापकों की कमी को भी पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाया जा रहा है जहां बच्चों को क्वालिटी शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने फाजिल्का हल्के स्कूलों के सुधार के लिए 3 करोड़ रुपए की अनुदान जारी की है।

डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता वाले अध्यापक और उत्तम दर्जो का बुनियादी ढांचा है जहां से विद्यार्थी समय के हम उम्र की शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलती सहूलतों की जानकारी इस मुहिम दौरान दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों प्रति लोगों का नजरिया बदला है और अब लोग अपने बच्चों को फिर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने में रुचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों के दाखिले के लिए नजदीक के स्कूलों के साथ-साथ अब आनलाइन पोर्टल पर भी रजिस्टर करवाया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह बल्ल ने कहा की इस अभियान दौरान अध्यापक समाज में संबंध के कारण लोगों को सरकारी स्कूलों में दाखिले बारे जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि आगे वाली क्लास में होने वाले विद्यार्थियों के फिर सरकारी स्कूलों में दाखिले के साथ-साथ स्कूलों से वंचित विद्यार्थियों को भी स्कूलों में दाखिल किया जाएगा। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री दौलत राम, जिला भाषा अफसर भुपिंदर उतरेजा, उप जिला शिक्षा अधिकारी पंकज अंगी, हैड मास्टर सतिन्द्र बत्रा, प्रिंसिपल संदीप सिडाना, प्रिंसिपल मनोज शर्मा, जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब रजिंदर कुमार, जिला स्पेशल ऐजूकेटर गीता गोस्वामी, जिला सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर सिमलजीत सिंह, मनजोत खेड़ा आदि भी उपस्थित थे।