Latest news
फाजिल्का में शुरू हुआ जिला उपभोक्ता और शिकायत निवारण कमिशन  पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने शहीदों की समाधि पर भेंट की श्रद्धांजलि फाजिल्का जिले में लागू144 , लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू। आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण पर रेप का मुकदमा दर्ज,ख्याली सहारण ने खुद को निर्दोष बताया बालियां छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद अबोहर में बदमाशों ने तेजधार हथियार से किए वार, दोनों हाथ कटे राजेश कालड़ा को फाजिल्का नगर कौंसिल के नए कानूनी सलाहकार नियुक्त हिंदू नववर्ष विक्रम संवत में निकाली जाने वाली भगवा यात्रा को लेकर हुई बैठक वीजा लैडर कंसलटेंट फर्म का लाइसेंस रद्द

वक्फ बोर्ड की जमीन नाम करने के बदले रिश्वत लेते पटवारी को विजीलेंस ने किया गिरफ्तार

जलालाबाद/फाजिलका-(दलीप दत्त)-पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत मुखय निदेशक विजिलेंस पंजाब वरिन्दर कुमार व एसएसपी विजिलेंस रेंज फिरोजपुर गुरमीत सिंह की हिदायतों पर डीएसपी विजिलेंस राज कुमार सामा फाजिल्का की टीम द्वारा सुरजीत सिंह निवासी महालम जलालाबाद की शिकायत पर वक्फ बोर्ड फाजिल्का कर्मचारी नाजर अली व निजी व्यक्ति इंद्रजीत शर्मा पटवारी पर छापा मार कर सरकारी गवाह प्रधान परविंदर कुमार व जेई भोला सिंह की हाजिऱी में इन्द्रजीत शर्मा को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार कर लिया। सुरजीत सिंह ने शिकायत की थी कि उक्त कर्मचारी उसके कब्जे वाली वक्फ बोर्ड की दो कनाल जमीन को उसके नाम पर पक्की कराने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले में विजिलेंस इंस्पेक्टर सतप्रेम सिंह, एसआई मशिंदर सिंह, कश्मीर सिंह, परमजीत, कृष्ण लाल, मनदीप बराड़ जेठा राम, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
विजिलेंस द्वारा उक्त आरोपियों पर कार्रवाई की खबर बाहर आने के बाद कुछ लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उक्त आरोपी इंद्रजीत शर्मा बहुत समय से ऐसे कामों को अंजाम दे रहा है। अगर विजिलेंस फिरनी रोड पर बनी हुई एक मसीत बाबत गहराई से पूछताछ करे और बहुत सामने आ सकता है।
error: Content is protected !!