You are currently viewing शिक्षा के साथ खेल के जरिये अपनी प्रतिभा निखारकर पंजाब का नाम रोशन करें- विधायक सवना

शिक्षा के साथ खेल के जरिये अपनी प्रतिभा निखारकर पंजाब का नाम रोशन करें- विधायक सवना

  • Post author:

फाजिलका–(दलीप दत्त)-  क्षेत्रीय युवा एवं सक्रिय विधायक नरेंद्र पाल सवना ने कहा है कि पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए जहां सेहत और शिक्षा प्राथमिकताएं हैं, वहीं इन दोनों क्षेत्रों को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने वाली खेलों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। यह उद्गार विधायक सवना ने जिले के गांव सलेमशाह में 25 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे खेल मैदान का नींव पत्थर रखते हुए प्रकट किए।

विधायक सवना ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी पूरा महत्व है। खेलों में भी विद्यार्थी एक सफल कैरियर बना सकते हैं। पंजाब सरकार जब से अस्तित्व में आई है, तब से खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार खेल आयोजन करवा रही है और उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को करोड़ों रुपए नगद पुरस्कार के साथ साथ बड़े मुकाबलों की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने और डाइट के लिए लाखों रुपया दिया जा रहा है। इसी तरह सेहत की बात की जाए तो खेलें ही बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी हैं। खेलों के साथ जुड़े युवा एक तो पथभ्रष्ट होकर नशे की तरफ नहीं जाते और खेलों से जुडक़र स्वस्थ भी रहते हैं। उस पर अगर खेलों में उपलब्धियां हासिल करते हैं तो सरकारी नौकरी भी मिल जाती है। उन्होंने गांव सलेमशाह के साथ साथ आसपास के गांवों के युवाओं से आह्वान किया कि पंजाब की मान सरकार आप को खेलों में आगे बढऩे के लिए एक अच्छा मौका प्रदान कर रही है और सभी युवा इस खेल मैदान के जरिये अपनी प्रतिभा निखारकर अपने गांवों, जिले व पंजाब का नाम रोशन करें। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडरशिप और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक सवना की ओर से क्षेत्र में लगातार संपर्क बनाकर किए जा रहे विकास कार्यों के लिए उनका आभार भी प्रकट किया।