Latest news
फाजिल्का में शुरू हुआ जिला उपभोक्ता और शिकायत निवारण कमिशन  पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने शहीदों की समाधि पर भेंट की श्रद्धांजलि फाजिल्का जिले में लागू144 , लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील अबोहर में क्रिकेट का सट्‌टा (बुकी) लगवाने वाले 3 युवक काबू। आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण पर रेप का मुकदमा दर्ज,ख्याली सहारण ने खुद को निर्दोष बताया बालियां छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,आरोपियों से कुल पांच बालियां बरामद अबोहर में बदमाशों ने तेजधार हथियार से किए वार, दोनों हाथ कटे राजेश कालड़ा को फाजिल्का नगर कौंसिल के नए कानूनी सलाहकार नियुक्त हिंदू नववर्ष विक्रम संवत में निकाली जाने वाली भगवा यात्रा को लेकर हुई बैठक वीजा लैडर कंसलटेंट फर्म का लाइसेंस रद्द

नगर कौंसिल प्रधान की जिम्मेदारी मिलते सार ही शहर की सफाई अभियान पर निकले प्रधान नताल्या मुखीजा के पिता जरनैल सिंह मुखीजा और सीनियर वाइस प्रधान रशपाल सिंह ढोला

जलालाबाद-(पंजाब वार्ता ब्यूरो)- जलालाबाद नगर कौंसिल के नए बने प्रधान नताल्या मुखीजा के पिता जरनैल सिंह मुखीजा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशपाल सिंह ढोला द्वारा ईओ बलविंदर सिंह और संदीप संघेलिया के सहयोग से जलालाबाद की लल्ला बस्ती में सफाई अभियान की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी और सीवरेज की जो भी समस्या चल रही है उस समस्या का जल्द ही हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर वासियों का सहयोग मिले तो कूडा डस्टबिन में डाला जाए। इस सहयोग से शहर में से गंदगी खत्म की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में उनके साथ 56 मुलाजिम है तथा साथ ही लोडर भी मौजूद हैं। जिस गली में मिट्टी या कूड़ा पड़ा है उसे उठाया जाएगा। उन्होंने प्लाट धारकों को अपील की कि जिन प्लाटों की चारदीवारी नहीं हुई वह जल्दी ही चारदीवारी करवा लें। यदि वह एक सप्ताह में नहीं करवाते तो उनको नोटिस निकालेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज की समस्या के निवारण के लिए मशीन मंगवाई गई है जल्द ही सीवरेज की सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने शहर वासियों को अपील की कि कूड़ा कर्कट गलियों में न फैंके क्योंकि इससे गंदगी फैलती है। अपने घर के डस्टबिन में कूड़ा डालें तथा सुबह के समय घर-घर से कूड़ा उठाने वाली रिक्शों में कूड़ा डाला जाए। उन्होंने कहा कि उनको प्रधान की जिम्मेदारी मिले को अभी  एक दिन हुआ है तथा कुछ ही दिनों में सारी समस्याओं का हल कर दिया जाएगा। उन्होंने समूह शहरनिवासियों ने पूर्ण सहयोग देने की अपील की है ताकि शहर की नुहार बदली जा सके। 

error: Content is protected !!