You are currently viewing दी वाइन ग्रुप ऐप ने 20 दिन में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर मारी करोड़ों की ठगी।

दी वाइन ग्रुप ऐप ने 20 दिन में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर मारी करोड़ों की ठगी।

  • Post author:
-किसी ने एक-एक लाख रुपए, किसी ने हजारों तो किसी ने 470 तक रुपए इनवेस्ट कर डाले। 
-फोन पर इनवेस्टमेंट स्कीम समझाकर 20 दिन में पैसा डबल करने का दिया लालच
  शातिर ठग करोड़ों रुपए ठग हुए 9-2-11,
फाजिल्का-(दलीप दत्त)-फाजिल्का में फोन पर इनवेस्टमेंट स्कीम समझाकर 20 दिन में पैसा डबल करने का लालच देकर दी वाइन ग्रुप ऐप नामक एक निजी कंपनी द्वारा दावा किया कि मात्र 20 दिन में ही कंपनी में इनवेस्ट किया पैसा दोगुना हो जाएगा। करीब 6 महीने तक उक्त कंपनी वाले खाते में मुनाफे के तौर पर कुछ रकम डालते रहे। बाद में उसने कह दिया कि कंपनी को घाटा पड़ गया है और वह पैसे वापिस करने में असमर्थ है इसलिए 8 हजार रुपए और लगेंगे। जिसके लालच में आकर लोगों ने विभिन्न यूटीआई आईडी के माध्यम से किसी ने एक-एक लाख रुपए, किसी ने हजारों तो किसी ने 470 रुपए तक रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। जिसके पहले पहले इन्वेस्ट करने वाले लोगों को हजारों और लाखों में फायदा भी हुआ। लेकिन जिन लोगों ने बाद में पैसे लगाए थे उन सब के पैसे डूब गए और वह हाथ मलते ही रह गए क्योंकि 3 जून को कंपनी ने कह दिया कि वह पैसे वापिस नहीं करेगी अगर 8000 रूपए न डाले गए। इसके बाद लोगों को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। इस दौरान बदनामी के डर से कोई भी शिकायतकर्ता सामने आने से कतरा रहा है और मेरा नाम ना छापे।  इस संबंधी पैसे लगवाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप को कुछ मिनटों के लिए खोला गया तो उसमें लोगों के सैंकडों कमेंट देखने को मिले कि उनके पैसे दे दिए जाए लेकिन किसी के कोई पैसे नहीं दिए गए बल्कि उनसे 8 हजार रुपए और ले लिए गए और कहा गया कि 24 घंटों के बाद आपकी पेमेंट आ जाएगी उक्त बात को 24 घंटे पूरे भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी को फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई।
                                                                                                                  विनीता
बताया जाता है कि इस सारे खेल के पीछे विनीता नाम की एक महिला का हाथ है जो लोगों को लकी आफयरें देती थे। पहले लोगों के 20 दिन में पैसे पूरे करके देने वाली कंपनी बाद में दावा करने लगी कि उनके 10 से 20 दिन में पैसे डबल हो जाएंगे। जून के अंत में यहां तक कह दिया गया कि आपके 2 दिन में पैसे डबल हो जाएंगे इसके अलावा 2% तक दी जाने वाली छूट भी 20% तक बदल गई। जिसके बाद लोगों ने एक लाख 20 हजार रुपए तक की रकम आंखें बंद करके लगा दी। लेकिन अंत में तो होना धोखा ही था ।