जलालाबाद/फाजिलका– (पंजाब वार्ता ब्यूरो)- गांधी नगर में परस्वार्थ सभा द्वारा चल रही डिस्पेंसरी में आज मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. ओम प्रकाश कंबोज ने मरीजों का चेकअप किया और मुफ्त दवाइयां दी। सभा के पदाधिकारी सुरेश चौहान ने बताया कि आज 78 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार और रविवार को यह मुफ्त मेडिकल चैकअप कैंप लगाया जाता है, जिसका लाभ हजारों मरीज उठा चुके हैं और ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के लोग सप्ताह में दो बार विशेषज्ञ डाक्टरों के पास जाकर फ्री चेकअप का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर परस्वार्थ सभा के पदाधिकारी मोहनलाल कुक्कड़, विजय बघाला, गुरचरण कमीरिया, सुरेश चौहान, मास्टर मौजी, मैडम प्रिया आदि मौजूद रहे।
मेडिकल चैकअप कैंप में 78 मरीजों की जांच
- Post author:Dalip Datt
- Post published:March 15, 2023