— चक्क टाहली वाला में लगाया शिकायत निवारण कैंप
— लोगों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगाए जा रहे हैं गांव स्तर पर कैंप— एसडीएम रविन्द्र सिंह अरोड़ा
जलालाबाद/फाजिलका-(दलीप दत्त)- -मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांव वासियों को सुखदायक माहौल में सरकारी स्कीमों और सहूलतें मुहैया करवाने के लिए लगातार कार्यशील है। राज्य सरकार द्वारा लोगों के साथ किए गए हर एक वायदे को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गांव स्तर पर जनतक शिकायत निवारण कैंप लगाए जा रहे हैं जिस के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ— साथ अलग—अलग विभागों के अधिकारियों की तरफ से पहुंच करके लोग भलाई स्कीमों के अंतर्गत लोगों को बनता लाभ दिया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत गांव चक टाहली वाला में लगाए गए जनतक कैंप दौरान जलालाबाद के विधायक जगदीप कम्बोज गोलडी और एस. डी. एम. जलालाबाद रविन्द्र सिंह अरोड़ा की तरफ से गांव वासियें की शिकायतें सुनी। जो समस्या का मौके पर हल हो सकता था उसका मौके पर निपटारा किया गया और बाकी समस्यायों का हल करने संबंधित अधिकारियों को दिशा— निर्देश जारी किए गए।
जलालाबाद के विधायक जगदीप कम्बोज गोल्डी ने कहा की पंजाब सरकार लोगों की समस्यायों के निपटारे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा वायदा किया गया था की अधिकारी गांवों में आएंगे और लोगों को सरकार की समस्याएं सुनेंगे और समस्या का निपटारा करेंगे। उन्होंने कहा की वायदे को पूरा करते अधिकारी आज गांवों में पहुंच रहे हैं और लोगों की शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की सरकार को बने अभी थोड़ा ही समय हुआ है परन्तु सरकार द्वारा लगभग सभी गारंटी को पूरा किया गया है जो गारंटी रह गई है वह भी कार्यवाही अधीन है और जल्द पूरी होगी।
एस. डी. एम. सरी रविन्द्र सिंह अरोड़ा ने बताया की डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल के दिशा— निर्देशानुसार गांव स्तर और कैंप लगा कर गांव वासियों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की लोगों को दफ्तरों में न आना पड़े। इस लिए विभागीय अधिकारी लोगों तक पहुंच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कैंप दौरान गांव टाहली वाला, चक बजीदा, बस्ती केरा, ढाणी अमीर सिंह और गहले वाला के साथ संबंधित गांव वासियों की पीने वाले पानी, शगुन स्कीम, कच्चे मकानों को पक्के करने, शौचालय, साफ— सफाई आदि समस्याएं सुनी गई।
इस मौके अलग—अलग विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने— अपने विभाग के साथ संबंधित काउंयर लगाए गए।