फाजिलका–(दलीप दत्त)-जिला बाल सुरक्षा यूनिट फाजिल्का की और से डॉ. बीडी सचदेवा मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से गांव बांडीवाला के सिलाई सेंटर में बाल अधिकार विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जिला बाल सुरक्षा यूनिट द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ऋतु बाला ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 0 से लेकर 18 वर्ष तक की आयु की किसी भी बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या है तो विभाग उनकी समस्या का हल करता है। उन्होंने बच्चों के एडॉप्शन के बारे में जानकारी देते बताया कि कई बार बेटे की चाह में ज्यादा बेटियां होने के कारण हम उनकी अच्छे से संभाल नहीं कर पाते। ऐसे में वह लोग अपनी बच्चियों को विभाग के जरिए दे सकते हैं। विभाग का यही प्रयास रहता है कि वह बच्ची सही हाथों में जाए, जिससे उसका अच्छे से लालन-पालन हो सके। इसको लेकर सरकार ने कड़े नियम भी बनाए हैं जिनका पालन करते हुए ही परिवार को बच्चे गोद दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय की मांग के अनुसार लोगों को बाल संरक्षण के लिए बनाए गए पॉस्को एक्ट 2012 व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सेमिनार में बाल अधिकार, पोस्को एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व बाल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला महासचिव पूजा लूथरा सचदेवा ने उपस्थित महिलाओं कों आह्वान करते हुए कहा कि हमारे देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है और बच्चों का भविष्य कैसा बनाना है यह आप पर निर्भर करता है। इसलिए जरूरी है कि आप उनमें आत्मविश्वास पैदा करें ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों को विद्यालय में एक सुरक्षित एवं रक्षात्मक वातावरण प्रदान करे। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को उसके अधिकारों के लिए जागृत करना जितना उत्तरदायित्व अध्यापकों का है, उतना ही बच्चों के अभिभावकों का भी है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी हो ताकि वे किसी प्रकार के शोषण का शिकार ना हो। इस मौके गांव के सरपंच गुरजीत सिंह, रविंदरपाल बिट्टू आदि ने विभाग व आप नेता पूजा लूथरा सचदेवा का सेमिनार के लिए आभार प्रकट किया।