फाजिलका-(दलीप दत्त)-हिंदू जागरण मंच द्वारा दो अप्रैल को मनाए जाने वाले हिंदू नववर्ष विक्रम संवत और इसके संबंध में निकाली जाने वाली भगवा यात्रा को लेकर एक बैठक महावीर कालोनी में स्थित आलोक सदन में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े नुमाइंदों ने अपने विचार पेश किए। इस मौके विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री विजय पाल ने बताया कि पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष शुरू हो जाता है, इसे नव संवत्सर भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह संवत्सर सृष्टि संवत है। इसी दिन से ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में इस तिथि का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए और युवा पीढ़ी को जगाने के लिए इस दिवस को मनाना जरूरी है। जिसको लेकर भगवा यात्रा निकाली जा रही है। इस मौके नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चांद गुप्ता व व भगवा यात्रा प्रमुख दर्पण सचदेवा ने बताया कि भगवा यात्रा पिछले वर्ष भी निकाली गई थी, जिसके दौरान फाजिल्का शहर में उन्हें भरपूर प्यार मिला था और इसी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी दो अप्रैल को यह भगवा यात्रा निकाली जाएगी। सेवा भारती अध्यक्ष अमित उबवेजा व महासचिव रमा भारती ने बताया कि ऐतिहास गवाह है कि अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं वह भगवा झंडे के नीचे हुए हैं। इसलिए हमें इस भगवा यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को धर्म जागरण मंच द्वारा सभी हिंदू समाज को संगठित करके यह यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी आने वाले दिनों में रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। इसलिए सभी सदस्य अपने परिवार सहित भाग लेकर भगवा यात्रा को सफल करने में सहयोग दें। बैठक के अंत में अरविंद शर्मा ने सभी का आभार प्रगट किया। इस मौके अनिता गर्ग, रिचा ग्रोवर, प्रवीण जुनेजा, अंजू ठकराल, भारत भूषण गर्ग, संजीव मोंगा, योगी, हिमांशु उबवेजा, राकेश शर्मा, संगीता व अन्य सभी महावीर कॉलोनी वासियों ने सहयोग किया।