-चोरी की वारदातों को सलमान पुत्र विक्रम, सागर व अंश उर्फ भोला पुत्र महावीर प्रसाद निवासी पूर्व(कांग्रेसी) एमसी वासियान आर्य नगर फाजिल्का ने अंजाम दिया
फाजिलका-(दलीप दत्त)- डा. प्रज्ञा जैन एस. एस. पी. फाजिल्का के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस की तरफ से चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले बुरे अनसरों खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। थाना सिटी फाजिल्का को शिवम ठक्कर वासी झुले लाल कालोनी के बयान दर्ज करवाए थे कि बीती 5 और 6 जून को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री झुले लाल स्वामी मंदिर, झुले लाल कालोनी फाजिल्का और मदन गोपाल रोड फाजिल्का पर स्थित उद्यमी राम मंदिर से गोलक चोरी करके फरार हो गए थे। जांच के दौरान फाजिल्का के उप कप्तान पुलिस (इनवैस्टीगेशन) रशपाल सिंह की निगरानी में फाजिल्का थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर लेख राज द्वारा अलग-अलग टीमें गठित करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मामले की प्राथमिक जांच से बात सामने आई है
कि उक्त चोरी की वारदातों को सलमान पुत्र विक्रम, सागर व अंश उर्फ भोला पुत्र महावीर प्रसाद निवासी पूर्व(कांग्रेसी) एमसी वासियान आर्य नगर फाजिल्का ने अंजाम दिया था। जांच के दौरान आरोपी अंश उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से घटना के समय इस्तेमाल की गई एक्टिवा और 4000/- रुपये की नकदी बरामद कर ली गई है. जबकि अंश उर्फ भोला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद नाम न छापने की शर्त बार कुछ मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस मामले में पुलिस और गहराई से जांच करें तो चोरी की कुछ और मामले सुलझ सकते हैं