फाजिलका-(दलीप दत्त)-नेशनल डिग्री कालेज में बीते दिन पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच कौड़ियांवाली और पंजाब नेशनल बैंक एल. डी. एम फाजिल्का द्वारा आर. बी. आई के द्वारा निर्देशित डिजिटल और वित्तीय लिटरेसी सेमिनार लगाया गया। इस में पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच कौड़ियांवाली के मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता और पंजाब नेशनल बैंक के अफसर मनीष कुमार और अमरजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों को साईबर क्राइम और डिजिटल फ्रॉड बारे जानकारी दी। उन्होंने आज के समय में चल रहे अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन, एस. एम. एस, लिंक और काल के द्वारा होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए जागरूक किया। अंत में कालेज के प्रिंसिपल डा. रचना महरोक द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए सम्मान चिह्न भेंट किए गए। इस मौके समूह स्टाफ हाजिर था।

नैशनल डिग्री कालज में डिजीटल और वित्तीय लिटरेसी सेमिनार लगाया
- Post author:Dalip Datt
- Post published:February 17, 2023