You are currently viewing लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हमला बर्दाश्त नहीं: दविंदरपाल सिंह/लक्की ठठई

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हमला बर्दाश्त नहीं: दविंदरपाल सिंह/लक्की ठठई

  • Post author:

-युवा पत्रकार जतिन धवन के समर्थन में उतरा पत्रकार भाईचारा
-जिला फाजिल्का प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा घटना की कड़े शब्दों में निंदा

फाजिल्का -(दलीप दत्त)-): अबोहर के पत्रकार जतिन धवन के खिलाफ आप के पूर्व हलका इंचार्ज कुलदीप कुमार दीप कंबोज द्वारा सोशलं मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और धमकी देने पर जिला फाजिल्का प्रेस क्लब (रजि ) के सभी सदस्यों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रेस क्लब के प्रधान दविंदरपाल सिंह और जलेश ठठई लक्की ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे  स्तंभ हैं जो सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने व इस के उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं। राजनितिक लोगों को इस प्रकार की घटना से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम पत्रकार से दुव्र्यवहार की निंदा करते हैं। लोकतंत्र पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि अबोहर के  युवा पत्रकार जतिन धवन को आप नेता के मन माफिक खबर न चलाने से तैश में आए आप नेता दीप कंबोज ने पत्रकार जतिन धवन के साथ बदसलूकी की गई और साथ ही मानहानि का केस कर फंसाने की धमकी दी गई है। उधर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सरंक्षक लीलधर शर्मा ,चेयरमैन डॉ कपिल त्रिखा, प्रधान दविंदर पाल सिंह, जलेश ठठई, मनोज नागपाल, अशोक कामरा, अमृत सचदेवा, एडवोकेट अमरजीत शर्मा, संदीप अबरोल, दीपक नागपाल, रीतिश कुक्कड़, मोहित गिल्होत्रा, प्रदीप राजपूत ,राज अरोड़ा, रुपेश बांसल, मदन घोड़ेला, गुलशन अनेजा, प्रेम डूमड़ा, बलजीत सिंह, राजन लूना, संदीप चलाना, उमेश कुमार, रणजीत कुमार व इंदरजीत आदि ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आप नेता दीप कंबोज खिलाफ अविलंब करवाई की मांग की।  प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि सभी पत्रकार साथी जतिन धवन के साथ खड़े हैं।  यदि इंसाफ के लिए संघर्ष भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।

-पत्रकार जतिन धवन के साथ खड़ा है सरहद केसरी परिवार: राकेश नागपाल
सरहद केसरी संपादक राकेश नागपाल ने युवा पत्रकार जतिन धवन का समर्थन करते हुए कहा है कि सरहद केसरी परिवार नौजवान पत्रकार जतिन धवन के साथ खड़ा है और उनके साथ धक्केशाही नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा ही दूसरों की दुख तकलीफों को प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाते हुए उनका समाधान करता है। ऐसे में प्रशासन व सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को यकीनी बनाना चाहिए। श्री नागपाल ने कहा कि सरहद केसरी परिवार, जतिन धवन के साथ धक्केशाही बर्दाशत नहीं करेगा और पत्रकार भाईचारे द्वारा जो भी संघर्ष किया जायेगा, उसके अनुरूप समर्थन करते हुए इंसाफ दिलाया जायेगा।