You are currently viewing सीखो और बढ़ो प्रोग्राम के अंतर्गत एस. डी. एम रविन्द्र अरोड़ा ने अध्यापक बनकर विद्यार्थियों को सफलता की दी जानकारी

सीखो और बढ़ो प्रोग्राम के अंतर्गत एस. डी. एम रविन्द्र अरोड़ा ने अध्यापक बनकर विद्यार्थियों को सफलता की दी जानकारी

  • Post author:

-सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लड़के जलालाबाद में विद्यार्थियों के साथ सीधे तौर पर किया संवाद

जलालाबाद/ फाजिल्का-(पंजाब वार्ता ब्यूरो)- लर्न एंड ग्रो ( सीखो और बढ़ो)प्रोग्राम के अंतर्गत एस. डी. एम. जलालाबाद सर. रविन्द्र सिंह अरोड़ा ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लड़के जलालाबाद (पश्चिमी) में पहुंच कर अध्यापक बन कर सीधे तौर पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने दसवीं क्लास के विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र समझाते हुए कहा कि वह अनुसाशन में रहने, समय के पाबंद होने, अपना आत्मविश्वास कायम रखते हुए आगे बढ़ने, सफलता उन को जरूर प्राप्त होगी।

एस. डी. एम. ने विद्यार्थियों की क्लास लेने के दौरान उन का मार्गदर्शन करते कहा कि सफलता की प्राप्ति के लिए वह अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित करें कि उन्होंने आगे जा कर डाक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, आई. ए. एस या पुलिस अफसर आदि बनना है और फिर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनाबंदी करके दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सख़्त मेहनत करें। विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने आई. ए. एस अफसर, डी. एस. पी., डाक्टर बनने के लिए कौन से विषय चुनने पड़ेंगे और तैयारी कैसे करनी है बारे सवाल पूछा। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते उन की तरफ से पूछे सवालों के विस्तरित जवाब दिए। उन्होंने कहा कि आप अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद यू. पी. एस. सी या अपने मनपसंद के टैस्ट की तैयारी करके उच्च स्थान हासिल कर सकते हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी विषय की प्राप्ति में रूचि के साथ पढ़ाई की जाये तो कोई भी विषय मुश्किल नहीं रह जाता है।

इस मौके स्कूल इंचार्ज मुखत्यार सिंह, जिला मैनेजर सेवा केंद्र गगनदीप सिंह,जिला तकनीकी कोआर्डिनेटर मनीष ठकराल, कंप्यूटर अध्यापक अमित धमीजा और अध्यापक होशियार सिंह समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।