फाजिलका -(दलीप दत्त)- थाना सदर पुलिस ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट करने वाले 19 आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी भगवान चंद ने बताया कि उनको बिट्टू वासी तरोबड़ी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह गांव की पंचायती जमीन के घर में रहता था तो पंचायत ने उसेव उसके भाई को 7,8 मरले घर बनाने के लिए जमीन दे दी। उसने बताया कि उसके पड़ौसी जसपाल सिंह का पशु बांधने वाली पंचायती जगह थी। उस पर साल 2014 में रेप होने संबंधी मामला दर्ज होने के बाद वह जेल में चला गया और उसकी पत्नी मायके चली गई। जब उसकी एक साल बाद जमानत हुई तो वह अपने ससुराल घर फतेहगढ़ में रहने लगा जो अब पंचायत द्वारा दी गई जगह पर मकान बनाना चाहता था। उसने बताया कि जसपाल सिंह की जगह पर तूड़ी रखी हुई थी तथा वह जगह खाली नहीं करता था। 10 जून को पंचायत ने उसको दूसरी पक्ष का राजीनामा करवा दिया था। इस दौरान उसकी पत्नी तूड़ी साइड पर कर रही थी तो जसवंत सिंह, बलवीर सिंह, सोनू, जसकरन उर्फ करन सिंह, सरबजीत कौर वासी तरोबड़ी, शिंदा वासी करनीखेड़ा, बलविंदर सिंह वासी झोक डिपुलाना, बख्शीश सिंह वासी झोक डिपुलाना, बलजीत सिंह वासी राणा, शाम सिंह वासी राणा, रमन सिंह वासी मंडी लाधूका, मनदीप सिंह वासी तरोबड़ी, अंकुश वासी जमालके, जसविंदर सिंह वासी झोक डिपुलाना, मनप्रीत सिंह वासी तरोबड़ी, मनदीप सिंह वासी झोक डिपुलाना, गुरदेव सिंह वासी राणा, सुरिंदर सिंह वासी माहूआना बोदला, गुरप्रीत सिंह वासी तरोबड़ी ने उसे व उसकी पत्नी की मारपीट की और चोटें मारी। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 323, 506, 148, 149, 160, 25, 54, 59 असला एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है।