फाजिल्का- जलालाबाद के गांव ढाणी कोटू फंगिया में एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां अपने नशेड़ी पुत्र से तंग आए पिता ने अपने ही पुत्र का कत्ल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ढाणी कोटू फगियां में मुंशा सिंह द्वारा अपने बेटे नरिंदर सिंह का कत्ल कर दिया गया है। यह कत्ल रात 12 बजे उस समय हुआ जब नरिंदर सिंह नशे की तोड़ को लेकर अपने घर में हंगाम कर रहा था। इस दौरान उसके द्वारा अपनी भांजी व मां के ऊपर वार किए गए।
जिसके बाद पिता द्वारा उसे छुड़ाने की कोशिश की गई। इस दौरान उसने अपने पिता पर भी वार किए। गुस्से में आए पिता द्वारा अपने बेटे पर कस्सी से वार किया जिससे उसकी बाजू कट गई। कटी हुई बाजू अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। वहीं मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नशे को लेकर अकसर ही घर में लड़ाई झगड़ा रहता था तथा बीती रात भी नशे में यह लड़ाई झगड़ा हुआ जिसके बाद पिता द्वारा अपने बेटे का कत्ल कर दिया गया है।
इस संबंधी मौके पर पहुंचे एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मुंश सिंह द्वारा अपने बेटे नरिंदर सिंह का कत्ल किया गया है। उन्होंने बताया कि शुरूआती तौर पर पता चला कि इससे पहले बीती रात दोनों बाप-बेटे के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि मुंशा सिंह ने शराब का ठेका लिया हुआ है जिससे उसका बेटा शराब मांगता था तथा मुंशा सिंह उसे शराब नहीं देता था यह लड़ाई का मुख्य कारण है। उनके द्वारा बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा आरोपी पर पर्चा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जांच एएसआई जगतार सिंह कर रहे हैं।
#punjabvarta #Fazilka News #Punjab News #Fazilka District #Jalalabad News #Abohar News #Local News #Distric #Breaking News #Current Affairs #Politics #Economy #Health #Education #Technology #Sports #Culture #Lifestyle #Entertainment #Environment# #Fazilka #Jalalabad #Abohar #Punjab #North India #Indian News #Punjab Local News #Fazilka Breaking News #Jalalabad Latest Updates #Abohar Community News #Agriculture #Business #Crime #Politics #Education #Health #Social Issues #Sports Events #Cultural Festivals #Environment Updates #Opinion #Interviews #Reader’s Perspective #FazilkaNews #PunjabUpdates #JalalabadEvents #AboharCommunity