–विदाई समारोह तो एक औपचारिकता है, विद्यार्थी तो सदैव शिक्षक के मन में बसते हैं: संगीता तिन्ना
फाजिलका–(दलीप दत्त)- एवीपीएस के प्रांगण में जब भी नन्हे मुन्ने प्रवेश लेते हैं तो उनकी अबोध शरारतों, मन को जीत लेने वाली बातों के साथ शिक्षा के पथ पर चलाते चलाते समय के प्रवाह का पता ही नहीं चलता कि वह कब अध्यापकों के संरक्षण में अपनी प्री प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यामिक और सीनियर सैकेंडरी शिक्षा को संपूर्ण कर लेता है। बात विदाई बेला पर आकर रुकती है लेकिन एवीपीएस एक ऐसा संस्थान बन चुका है, जिसमें विदाई तो बस एक औपचारिकता भर रह गई है। क्योंकि न तो कभी स्कूल और न ही स्कूल से उच्च शिक्षा के लिए निकलने वाले छात्र कभी एक दूसरे को भूल ही नहीं पाते, उनका एक दशक से भी पुराना प्रेम और स्नेह हमेशा उनके जेहन में जीवन भर के लिए अंकित हो जाता है।
यह उद्गार आत्म वल्लभ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल संगीता तिन्ना ने जल्द ही अपनी फाइनल परीक्षा देने जा रही दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित आशीर्वाद समारोह में प्रकट किए। आशीर्वाद समारोह में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल प्रागंण में हवन यज्ञ करवाया गया व प्रसाद वितरित किया गया। विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना को विकसित करने के लिए केसरिया साफा पहनाया गया। स्कूल प्रधानाचार्या संगीता तिन्ना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आपका व्यक्तित्व बनाने के लिए प्रतिपल बहुत बारीकी से निरीक्षण किया है और आपको एक अच्छा विद्यार्थी बनाकर उच्चशिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। यह विदाई तो एक औपचारिकता है। आप तो सदैव हमारे दिलों में बसे रहेंगें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिंदगी में अगर आगे बढऩा है तो कभी किसी पर निर्भर मत रहना, क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है जो अपने पैरो पर खड़े होते हैं। उन्होंने विद्याथियों से कहा कि आप अपनी उच्च शिक्षा पूरी मेहनत, लगन और सदा प्रसन्नचित होकर करें। स्कूल के चेयरमैन रमन कुमार वाट्स ने विध्यार्थिक को आशीवाद देते हुए कहा कि आपके चेहरे सदैव आज की भांति चमकते रहें और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना अभिभावको और स्कूल का नाम चमकाएं।