जलालाबाद /फाजिलका-(दलीप दत्त)- शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद में रविवार को सुबह 9.30 बजे अरोड़वंश सभा द्वारा अध्यक्ष खरैती लाल मोंगा के नेतृत्व में 39वें आंखों, दिल, शूगर व बच्चों की बीमारियों, हड्डियों व जोड़ों के निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के मुख्यातिथि जलालाबाद के एमएलए जगदीप कंबोज गोल्डी होंगे, कैंप की अध्यक्षता उद्योगपति कपिल गुंगर तथ विशेष मेहमान प्रमुख समाजसेवी तथा नगर कौंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जरनैल सिंह मुखीजा, आम आदमी पार्टी फाजिल्का के फाउंडर नेता देव राज शर्मा, पेस्टीसाइड एंड फर्टिलाइजर यूनियन के अध्यक्ष रजिंदर चुघ, म्यूसिपल कौंसलर रजिंदर परूथी, समाजसेवी रवि अरोड़ा, राइस मिल्लर एसोसिएशन जिला फाजिल्का के अध्यक्ष चरनजीत सिंह सोनू धमीजा, उद्योगपति व समाजसेवी भुपिंदर सिंह मदान तथा डीएसपी अतुल सोनी होंगे। उक्त कैंप की तैयारी के लिए आज मीटिंग की गई तथा समूह सदस्यों का कहना है कि उनके द्वारा कैंप की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

39वें निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन रविवार को
- Post author:Dalip Datt
- Post published:February 23, 2023