You are currently viewing पीडब्लयूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्क्स यूनियन ने विधायक सवना को सौंपा मांग पत्र

पीडब्लयूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्क्स यूनियन ने विधायक सवना को सौंपा मांग पत्र

  • Post author:

फाजिलका-(दलीप दत्त)- पीडब्लयूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्क्स यूनियन का एक शिष्टमंडल कांट्रैक्टर वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष रजिंदर कुमार व सचिव जय चंद बाधा के नेतृत्व में फाजिल्का के विधायक नरेन्द्रपाल सिंह सवना को मिला और इनलिस्टमेंट व आउटसोर्स वर्करों ने सीधे विभाग को शामिल करने की मांग की। जिस संबंधी उनके द्वारा विधायक नरेन्द्रपाल सिंह सवना को मांगपत्र भी सौंपा गया। जानकारी देते हुए यूनियन के सदस्य रजिंदर छापोला, गुरप्रीत सिंह, हरबंस सिंह, मक्खन लाल, जय चंद, विक्रम सिंह ने बताया कि वह पिछले 10-15 सालों से जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग में इनलिस्टमेंट और आउटसोर्स पालिसी के अधीन विभिन्न पोस्टों पर काम कर रहे हैं। समय की सरकारों ने उनको विभाग में सीधे तौर पर शामिल करने के लिए कोई भी पालिसी नहीं बनाई। निजीकरण के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण उनको भी अपने रोजगार पर हर समय खतरे की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उनको कुछ उम्मीद दिखाई दे रही है। उन्होंने मांग की कि इनलिस्टमेंट वर्करों को बिना शर्त सीधा विभाग में शामिल किया जाए, जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के मुख्य इंजीनियर द्वारा वर्ष 2018 में तैयार में तैयार की गई है, को तुरंत लागू किया जाए, कुटेशन सिस्टम बंद किया जाए और विभाग द्वारा वर्करों के खाते में सीधा वेतन डाला जाए, समूह इनलिस्टमेंट, आउटसोर्स वर्करों को सीधे विभाग में शामिल करते तीन सालों के परसोनल पीरियड के बाद पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद प्रकट करते हैं कि इस मसले को गंभीरता से विचारा जाएगा और आने वाले बजट सैशन के दौरान इस गंभीर मसले को विधानसभा में उठाने की भरपूर कोशिश की जाए। जिस पर हलका विधायक ने संगठन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह कांट्रैक्ट वर्करों को विभाग में शामिल करने बाबत खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ बातचीत करेंगे और आने वाले समय में कांट्रैक्ट वर्करों को विभाग में शामिल करवाने के लिए वर्ष 2018 में जल सप्लाई और सेनिटेशन के मुख्य इंजीनियर द्वारा तैयार की गई प्रपोजल को लागू करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मौके पीडब्लयूडी फील्ड और वर्कशाप यूनियन के भीमसैन, हरबंस सिंह, गुरप्रीत कुमार, मक्खन लाल आदि वर्कर साथी भी उपस्थित हुए।