-राजस्थान की पुलिस ने अबोहर पुलिस से साधा संपर्क
-अभी तक नहीं हो पाई पहचान, जिस बोरी से मिला शव उस पर अबोहर की एक इंडस्ट्री का नाम है अंकित
-फाजिल्का जिले की पुलिस को करवाया गया है अवगत की जा रही है जांच
अबोहर– (पंजाब वार्ता ब्यूरो)-श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर के गांव 6ईई की नहर से एक महिला का सिर कटा हुआ शव मिला है। जिस बोरी से यह शव मिला है उस पर अबोहर की एक इंडस्ट्री का नाम लिखा है जिस कारण राजस्थान की पुलिस शव का संबंध अबोहर से होना भी मान रही है जिसके चलते वहां की पुलिस ने जहां अबोहर की पुलिस से संपर्क किया है वहीं शहर की समाजसेवी संस्थओं से भी संपर्क साधा है ताकि महिला की पहचान की हो सके। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है व पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में रखवाया है।
जानकारी अनुसार राजस्थान के पदमपुर क्षेत्र की 6 ईई की नहर से एक महिला का सिर कटा हुआ शव देखा तो पुलिस काे सूचना दी जब सिर कटा शव देखा गया तो इलाके में सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं जब पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तो देखा जिस थैले बोरी में यह शव पाया गया उस पर अबोहर की एक इंडस्ट्री का नाम अंकित था जिसके चलते राजस्थान पुलिस ने मामले की जांच व पहचान के लिए अबाेहर की पुलिस से भी संपर्क किया व यहां की समाजसेवी संस्थाओं से भी संपर्क साधा कि शायद कोई सुराग मिल पाए जिससे महिला की पहचान हो पाए। महिला की आयु करीब 25 वर्ष के करीब है जबकि महिला ने पीले रंग का लेडीज स्वेटर, नीले रंग की जींस पैंट पहनी हुई है व पैंट के एक तरफ स्टीकर लगा हुआ है। इतना ही नहीं उसके दाये पैर पर काले रंग का धागा भी पहना हुआ है। उधर, इस संबंध में नगर थाना प्रभारी परमजीत कंबोज व सिटी नंबर 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा महिला के शव मिलने का मामला उनके ध्यान में लाया गया है व यह मामला पुरे जिले की पुलिस के ध्यान में लाया गया है जिसके आधार पर वह महिला के हुलिए मुताबिक जांच पड़ताल कर रहे है व उनके पास जो किसी महिला के गुमशुदगी की शिकायतें पहले से है उनकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने इलाका निवासियों से भी अनुरोध किया है कि अगर किसी को इस बारे कुछ पता हो या लगे या इस तरह की कोई महिला गुम या गायब है तो भी वह पुलिस से संपर्क करें ताकि महिला की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि क्योंकि यह शव एक बोरी से मिला है जिस पर अबोहर की एक इंडस्ट्री के नाम अंकित है उससे इस शव का संबंध होने की आशंका है फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।