You are currently viewing पीड़ित रीना रानी ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

पीड़ित रीना रानी ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

  • Post author:

फाजिलका/मंडी लाधुका-  (पंजाब वार्ता ब्यूरो)- रीना रानी पुत्री श्री महला सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ तहसील व जिला फाजिल्का ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी शादी आज से 7 वर्ष पहले जगसीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव गुमानी वाला खूह (चक वैरो के) फाजिल्का, जिला जलालाबाद के साथ हुआ, शादी के बाद हमारे घर में एक लड़के का जन्म हुआ और शादी के कुछ समय बाद मेरे ससुराल परिवार ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज की मांग करने लगे और मुझे और मेरी लड़के को घर से निकाल दिया गया और मेरे पति ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसके संबंध में मैंने 13,6,2023 को माननीय एस, एसपी साहब फाजिल्का को एक लिखित आवेदन किया जिन्होंने इस आवेदन को वुमेन सेल फाजिल्का के को मार्क कर दी। जहां दोनों पक्षों को बुलाया गया और मुझे ससुराल भेज दिया गया, लेकिन जगसीर सिंह ने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं। जिससे महिला सेल की जांच पर मेरे ससुर के परिवार के खिलाफ एफ, आई, आर नंबर 0036 दिनांक 9, 03, 2024  को धारा 498-ए 406,494,34 थाना सदर, पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया। लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद मेरे ससुराल परिवार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई‌। रीना रानी ने कहा कि मैंने न्याय के लिए कई बार उच्च अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई, रीना रानी ने कहा कि मैंने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में थाना मंडी लाधूका को भी सूचित किया, लेकिन उसके द्वारा सूचना देने के बावजूद भी दोषियों को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। इस मौके पर रीना रानी ने फाजिल्का जिला प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए। इस संबंध में जब मंडी लाधुका के चौकी प्रभारी से बात करने के लिए फोन किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।