You are currently viewing fazilka-एसएसपी फाजिल्का डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष तलाशी अभियान 

fazilka-एसएसपी फाजिल्का डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष तलाशी अभियान 

  • Post author:

फाजिलका-(दलीप दत्त)-  फाजिल्का की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में एवं सभी जिला अधिकारियों की देखरेख में जिला फाजिलका के चारों उपमंडलों में आज दिनांक 17-06-2024 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक घेराबन्दी की गई और सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया गया। जिसके दौरान जिला फाजिल्का के अंतर्गत आने वाले बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों की जांच की गई और यात्रियों के बैग और सामान की जांच की गई, ताकि कोई भी शरारती तत्व कोई संदिग्ध वस्तु या हथियार न ले जा सके। सब डिवीजन फाजिल्का में इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व फाजिल्का की एसएसपी डाॅ. प्रज्ञा जैन द्वारा किया गया। जिस दौरान डीएसपी फाजिल्का श्री शुबेग सिंह के नेतृत्व में मुख्य पुलिस अधिकारी सिटी फाजिल्का, सदर फाजिल्का व खुई खेड़ा द्वारा अलग-अलग पुलिस कर्मचारियों की टीमें बनाकर फाजिल्का के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग की गई। सब डिविजन जलालाबाद में जलालाबाद सब डिवीजन के डीएसपी अछरू राम की देखरेख में मुख्य पुलिस स्टेशन अमीर खास, सिटी जलालाबाद, सदर जलालाबाद, अरनीवाला और वैरोका द्वारा अलग-अलग पुलिस पार्टियों का गठन कर सब डिविजन जलालाबाद के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर चेकिंग की गई। इसी प्रकार डीएसपी अबोहर शहरी अरुण मुंडन और सब डिवीजन अबोहर देहाती के डीएसपी सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में मुख्य पुलिस स्टेशन सिटी-1 अबोहर, सिटी-2 अबोहर और खुईयां सरवर, सदर अबोहर और बहाववाला द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।

इस ऑपरेशन के बारे में डाॅ. प्रज्ञा जैन एस.एस.पी. फाजिल्का ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फाजिल्का में नशा तस्करों व बुरे तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला फाजिल्का की चारों उपमंडलों में कार्ड व सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों और बुरे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में भी इसी तरह के तलाशी अभियान चलाए जाएंगे।