You are currently viewing नारकीय जीवन जी रहे अग्रवाल कॉलोनी वासियों ने दी प्रशासन को चेतावनी

नारकीय जीवन जी रहे अग्रवाल कॉलोनी वासियों ने दी प्रशासन को चेतावनी

  • Post author:

जलालाबाद/ – (पंजाब वार्ता ब्यूरो)- जलालाबाद की अग्रवाल कॉलोनी के निवासियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि सोमवार को अग्रवाल कॉलोनी का सीवरेज सिस्टम सही न हुआ तो वार्ड वासी को सामाजिक, धार्मिक और किसान संगठनों को साथ लेकर 11 जून मंगलवार को रिक्शे पर सरकार व प्रशासन अर्थी फूंक मुनादी करवाकर पूरे जलालाबाद में रोष प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इस अर्थी फूंक मुजाहिरे में रस्में पूरी उसी तरह से निभाई जाएंगी जैसे इंसान के मरे पर की जाती हैं। वार्ड वासियों ने यह भी कहा कि 2, 3 साल हो गए लेकिन आज तक सीवरेज की समस्या का समाधान नहीं हो सका तथा वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों और मौजूद सरकार के नेताओं को मिले हैं परंतु आज तक उनकी समस्या का हल नहीं हो सका। आज हमारे वार्ड का हाल देखो गंदा पानी सड़कों पर कैसे खड़ा है इस गर्मी के कारण इस गंदे पानी से इतनी दुर्गंध आ रही है कि लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो गया है। वार्ड वासिया ने बताया कि यह सीवरेज सिस्टम बांस व डंडों से सही नहीं होगा जब तक सीवरेज के होल से गार नहीं हटाई जाती। वार्ड वासियों ने मौजूदा सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उनको यह काम करने के लिए मजबूर न किया जाए उनके वार्ड के सिस्टम को ठीक करवाया जाए तथा उनके वार्ड में सीवरेज की नई पाइपें डाली जाएं।