अबोहर- (पंजाब वार्ता ब्यूरो)-शहर में अमन कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सिटी थाना प्रभारी परमजीत कौर की ओर से थाना परिसर में बैंक अधिकारियों संग बैठक आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के लीड अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि सभी बैंक में सिक्योगाड़ी लाजमी होने चाहिए। कोई भी बैंक बिना सिक्योरिटी गार्ड के न हो। इसकेे अलावा जब भी कोई सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी पर जाए, तो इसकी सूचना पुलिस को भी देनी लाजमी बनाया जाए। इसके अलावा एटीएम कैश के लिए कितने व्हीकल चलते है और उनके साथ कितने गनमैन होते हैं, इसकी भी जानकारी ली गई।

थाना परिसर में बैंक अधिकारियों संग बैठक आयोजन
- Post author:Dalip Datt
- Post published:February 19, 2023