फाजिलका-(दलीप दत्त)-क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना का शनिवार का दिन गांवों के समग्र विकास के साथ साथ शिक्षा केंद्रों के विकास का दिन रहा। शनिवार को विधायक सवना ने सात गांवों का दौरा कर जहां सरकारी स्कूलों में बढ़ रही बच्चों की संख्या के मद्देनजर कक्षाओं के लिए नए कमरों का शिलान्यास करने के साथ साथ गांवों की गलियों, नालियों व अन्य विकास कार्यों की शुरूआत करवाई। इन सभी प्रोजेक्टों पर दो करोड़ रुपए से अधिक खर्च आना है।
जानकारी के अनुसार विधायक सवना ने शनिवार सुबह अपना दौरा गांव कबूलशाह खुब्बन से शुरू किया और एक के बाद एक गांव ख्योवाली ढाब, जंडवाला मीरा सांगला, कोयलखेड़ा, बकायनवाला, रूपनगर व शहतीरवाला पहुंचकर इन गांवों के सरकारी प्राइमरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की इमारतों में जरूरत अनुसार नए बनाए जा रहे कमरों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो विश्वास पंजाब के लोगों ने आम आदमी की सरकार पर दर्शाया है और अब सरकार के आह्वान पर सरकारी स्कूलों में सुधर रहे शिक्षा के स्तर के मद्देनजर अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवा रहे हैं। इसलिए स्कूलों में कक्षाओं के लिए कमरे कम पडऩे लगे हैं और आप सरकार शिक्षा उत्थान का अपना वादा पूरा करते हुए पूरे पंजाब के साथ साथ फाजिल्का जिले के लिए भी तीन करोड़ से अधिक धनराशि स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए जारी की है। उसमें से पहले भी अनेक स्कूलों में कमरों का नींव पत्थर रखा गया है और आज भी करीब एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले कमरों का नींव पत्थर जिले के सात गांवों में रखा गया है। साथ ही विधायक सवना ने ग्रामीणों को पेश आ रही परेशानियों, समस्याओं और विकास की जरूरत संबंधी जानकारी ली और मौके पर ही अधिकारियों को उन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। वहीं करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का नींव पत्थर भी विधायक सवना ने गांवों के बजुर्गों और सम्मानीय नागरिकों कर कमलों से करवाया। इस मौके पर विधायक सवना के साथ कुलदीप पन्नू शतीरवाला, सुरेंद्र कंबोज, बूटा राम कंबोज, वेद प्रकाश हीरांवाली, धर्मवीर कबूलशाह, संदीप जंडवाला मीरासांगला, कैप्टन जंडवाला, अवतार पूहला, बिंदू बकायनवाला, सुखदेव सिंह ब्लाक प्रेजीडेंट खुईखेड़ा, सुरेश कोयलखेड़ा, विजय पाल कोयल खेड़ा, प्रदीप, सोनू कोयलखेड़ा के अलावा खुईयां सरवर के पंचायत अधिकारी हरमीत सिंह, खुईयां सरवर के एपीओ मनीष गुप्ता, पंचायत सचिव गुरमीत सिंह, ज्ञान चंद व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।