-व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक
-शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं चर्चा का विषय
जलालाबाद/ फाजिलका– (पंजाब वार्ता ब्यूरो-शहर में लगातार बढ़ रही चोरी, बैक व चेन स्नेचिंग व मोबाइल फोन लूट की घटनाओं को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष बब्बू डोडा व मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक छाबड़ा का के नेतृत्व में स्थानीय चुग पेस्टीसाइड पर डीएसपी अतुल सोनी और एसएचओ सिटी दविंदर सिंह के साथ अहम बैठक की गई जिसमें विभिन्न व्यापारिक मंडल के नेताओं ने भाग लिया और प्रशासन को उक्त समस्या बारे अवगत करवाया।
इस मौके पर अशोक छाबड़ा व बब्बू डोडा ने कहा कि शहर में असामाजिक तत्व पैर पसार रहे हैं, उन्हें रोकना बहुत जरूरी है, ताकि जनता का पुलिस प्रशासन पर भरोसा रहे और वे पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग दें और उन्होंने पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया और कहा कि अगर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत पड़ी तो वे सहयोग करने को तैयार हैं। इस मौके पर कुछ दुकानदारों ने कहा कि लगभग सभी बाजारों में चौकीदार हैं और कुछ बेईमान लोग चौकीदारों को भुगतान नहीं करते हैं, जिसके कारण चौकीदार चले जाते हैं और श्री डोडा और छाबड़ा ने कहा कि वे उन दुकानदारों को जाकर समझाएंगे कि अगर हम ऐसा करते हैं तो इसमें हम सबकी भलाई है और इससे चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकती है।
इस अवसर पर डी.एस.पी अतुल सोनी ने ट्रेड यूनियन के नेताओं को आश्वासन दिया कि भविष्य में उन्हें शिकायत का कोई मौका नहीं दिया जाएगा और उन्होंने सभी नेताओं और जनता से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है और उनके साथ खड़ा है और कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखता है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करने पर वे तत्काल कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर अशोक छाबड़ा काली के अलावा प्रधान बब्बू डोडा, बंटी वाट्स, कविंदर कुक्कड़ काली, मास्टर सुभाष दूमड़ा, लव प्रुथी, श्री सिडाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।