You are currently viewing FAZILKA में चोरी के डर से जंजीरों से बांधी जा रही बाइक, चोरी से बचाव के लिए कर रहे उपाय, मंडी से जेनरेटर का अल्टीनेटर ले गए चोर

FAZILKA में चोरी के डर से जंजीरों से बांधी जा रही बाइक, चोरी से बचाव के लिए कर रहे उपाय, मंडी से जेनरेटर का अल्टीनेटर ले गए चोर

  • Post author:

फाजिलका-(दलीप दत्त)-  फाजिल्का में इन दिनों लोगों में बाइक चोरी का खौफ इस कदर पड़ रहा है कि बाइक पर घर से बाहर निकल रहे लोग जंजीर और ताला अपने साथ रखते हैं। जहां भी बाइक पार्क करते है तो उसके पहिए को जंजीर और ताले से बांधा जा रहा है। डर इस कदर है कि कही बाइक चोरी न हो जाए।

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी ब्लाक के बाहर बाइक जंजीरों से बांधे नजर आए। जिनके पहिए में न सिर्फ जंजीर लगी थी बल्कि ताला भी लगाया गया है। जिसके बाद चालक को भरोसा होता है कि शायद अब उसका बाइक चोरी नहीं होगा। गांव जांडवाला मीरा सांगला से मरीज को दिखाने आए तेजपाल ने बताया कि इससे पहले भी उनका एक नया बाइक चोरी हो चुका है जिसका कोई पता नहीं लग पाया है।

पीड़ित विष्णु ने बताया कि अस्पताल से ही बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, क्योंकि एक बार बाइक चोरी होने के बाद उसका कोई पता नहीं लगता और नुकसान हो जाता है। इसलिए जंजीरों से बाइक बांधे जा रहे हैं।

जानकारी देता सरकारी अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी जसपाल सिंह

 

सरकारी अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी जसपाल सिंह का कहना है कि अस्पताल से काफी बाइक चोरी हो चुके हैं, क्योंकि चोर किस वेश्में आते हैं और बाइक चोरी कर ले जाते हैं इसका पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन को भी लिखकर दिया गया है कि अस्पताल में पुलिस चौकी बनाई जाए ।

-उधर, फाजिल्का सिटी थाने के एसएचओ लेखराज का कहना है कि पुलिस द्वारा अपना काम किया जा रहा है । चोरी के बाइक बरामद करने के साथ साथ आरोपियों को भी पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि लोग अपने वाहन को लॉक कर जिम्मेदारी से सुरक्षा कर रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरी करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शेगी। सख्त कार्रवाई होगी।

दुकान के बाहर से जेनरेटर का अल्टीनेटर चोरी

फाजिल्का की अनाज मंडी में दहूजा खाद केंद्र से जरनेटर का अल्टीनेटर चोरी होने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए चोर खाद केंद्र की दुकान के बाहर पड़े जरनेटर का अल्टीनेटर चोरी कर ले गए । सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारी घटना कैद हो गई। अब चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी इसी दुकान के बाहर से बाइक सवार चोर गेहूं के बैग चोरी कर ले गए थे। जानकारी देते हुए दहूजा खाद केंद्र के संचालक राजिंदर कुमार दहूजा ने बताया कि अनाज मंडी में लगातार चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों के बीच उनकी दुकान से चोरी की ये दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले बाइक सवार चोर उनकी दुकान के बाहर पड़े दो गेहूं के बैग चोरी कर ले गए। आज भी ये बाइक सवार चोर गेहूं के बैग चोरी करने आए थे। जहां हाथ नहीं पहुंच पाया तो दुकान के बाहर पड़े जेरनेटर का अल्टीनेटर चोरी कर फरार हो गए। फिलहाल उनके द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई गई है।